scorecardresearch

सरकार हैलिकॉप्टर से नहीं करने जा रही पैसों की बारिश, जान लें क्या है हकीकत

अगर आपने कहीं ये पढ़ा या सुना है कि सरकार हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है तो यह मात्र एक अफवाह है.

अगर आपने कहीं ये पढ़ा या सुना है कि सरकार हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है तो यह मात्र एक अफवाह है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Government is not going to drop money from helicopters in every town, do not fall prey of fake news, lockdown, COVID19

Government is not going to drop money from helicopters in every town, do not fall prey of fake news, lockdown, COVID19

अगर आपने कहीं ये पढ़ा या सुना है कि सरकार हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है तो यह मात्र एक अफवाह है. इसे सच न मान बैठें. भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. यह बात पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने कही है और हैलिकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली खबर को फेक न्यूज करार दिया है. PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है. इस प्लेटफॉर्म ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ऐसी अफवाह है कि भारत सरकार हर शहर/कस्बे में हैलीकॉप्टर्स से पैसे गिराने वाली है. लेकिन इसे सच न मानें, केन्द्र सरकार ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है.

Advertisment

,

कोरोना काल में चल रही हैं काफी अफवाहें

कोरोनावायरस के इस दौर में अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. इस महामारी के फैलने के तरीकों से लेकर इसके इलाज के घरेलू नुस्खों और संक्रमण से जुड़ी अन्य विभिन्न घटनाओं को लेकर तमाम फेक न्यूज सोशल मीडिया पर चल रही हैं. आम जनता को लगातार इनसे बचने और केवल आधिकारिक स्त्रोतों से जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी जा रही है.

लॉकडाउन: घर बैठे बदलवा सकते हैं आधार में अपना पता, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

PIB Fact Check को ऐसे भेज सकते हैं सूचना

सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.