/financial-express-hindi/media/post_banners/8otwL879Gq1n0SE4YwnW.jpg)
केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. प्राइवेट अस्पतालों को अब 1 जुलाई से Cowin प्लेटफार्म पर ही वैक्सीन का ऑर्डर देना होगा. ये अस्पताल सीधे मैन्यूफैक्चरर्स से वैक्सीन नहीं खरीद सकेंगे. केंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन (Covid Vaccine) की मंथली लिमिट भी तय कर दी है ताकि सभी को बराबर वैक्सीन मिल सके.
सरकार ने तय किया स्टॉक का नियम
मंगलवार को मुंबई के अस्पतालों में सर्कुलेट किए गए एक SOP डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि प्राइवेट अस्पताल पिछले महीने किसी एक सप्ताह के दौरान रोजाना खपत हुई वैक्सीन से दोगुनी वैक्सीन खरीद कर ही स्टॉक कर सकते हैं. अस्पताल किसी भी सप्ताह के दौरान रोजाना वैक्सीन खपत को टीका खरीद का आधार बना सकते हैं. अस्पताल ज्यादा विस्तृत जानकारी Cowin प्लेटफार्म से ले सकते हैं.
अस्पताल में उपलब्ध बेड के आधार पर मिलेगी वैक्सीन
जिन अस्पतालों ने वैक्सीनेशन अभियान अभी शुरू नहीं किया है उन्हें उनके उपलब्ध बेड के आधार पर वैक्सीन दिया जाएगा. 50 बेड का अस्पताल अधिकतम 3000 डोज ऑर्डर कर सकता है. जिन अस्पतालों में 50 से 300 बेड उपलब्ध हैं वे छह हजार डोज तक का ऑर्डर कर सकते हैं. 300 से अधिक बेड वाले अस्पताल 10 हजार डोज तक का ऑर्डर कर सकते हैं. SOP में कहा गया है कि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर एक महीने में चार किस्तों में वैक्सीन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए किसी सरकारी प्राधिकरण से इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है. Cowin प्लेटफार्म पर खरीद ऑर्डर देना ही काफी होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, भारत में अब तक लोगों को वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज दी गई है. जबकि, अमेरिका में वैक्सीन की 32 करोड़ 33 लाख से ज्यादा डोज दी गई है. वहीं, ब्रिटेन में अब तक 7 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. भारत में जनवरी, 2021 में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अबतक 32 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.