scorecardresearch

सरकार का बड़ा फैसला; 31 जनवरी 2021 तक बंद रहेंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, ब्रिटेन की फ्लाइट्स 7 जनवरी तक रद्द

यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों और अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो परिचालनों पर लागू नहीं होगा.

यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों और अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो परिचालनों पर लागू नहीं होगा.

author-image
FE Online
New Update
Government of India extends suspension of scheduled commercial international flights till Jan 31 2021, covid19, coronavirus, dgca, ministry of civil aviation

इससे पहले सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया था. Image: PTI

भारत सरकार ने शेड्यूल्ड कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को और एक माह के लिए बढ़ा दिया है. अब देश में 31 जनवरी 2021 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहेंगी. हालांकि यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों और अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो परिचालनों पर लागू नहीं होगा. इससे पहले सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया था.

Government of India extends suspension of scheduled commercial international flights till Jan 31 2021, covid19, coronavirus, dgca, ministry of civil aviation

Advertisment

इस साल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से ही कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिबंधित हैं. हालांकि उस समय घरेलू उड़ानों को भी प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर शुरू हो गईं.

भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर भी प्रतिबंध बढ़ा

इसके अलावा सरकार ने भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है. पहले दोनों देशों के बीच उड़ानों को 22 से 31 दिसंबर तक रद्द किया गया था. भारत व ब्रिटेन के बीच उड़ानें रोके जाने के पीछे वजह ब्रिटेन में ​कोविड का नया प्रकार मिलना है, जिससे भारत में भी 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इस दौरान ब्रिटेन और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानें और डीजीसीए द्वारा विशेष तौर पर अनुमति प्राप्त उड़ानें जारी रहेंगी.

Dgca Civil Aviation Ministry