scorecardresearch

SAIL में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, 1000 करोड़ रु जुटाने का है प्लान

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) और इस्पात मंत्रालय के अधिकारी सेल की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो करने की तैयारी कर रहे हैं.

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) और इस्पात मंत्रालय के अधिकारी सेल की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो करने की तैयारी कर रहे हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
SAIL में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, 1000 करोड़ रु जुटाने का है प्लान

Image: Reuters

Government plans to sell 5 pc stake in SAIL via OFS, may rake in Rs 1,000 cr Image: Reuters

सरकार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचकर एक हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) और इस्पात मंत्रालय के अधिकारी सेल की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हांगकांग रोडशो को रद्द किया जा सकता है.

Advertisment

सरकार की सेल में अभी 75 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार ने इससे पहले दिसंबर 2014 में सेल की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम खुली पेशकश के जरिए सेल की पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. हम रोडशो में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब एक हजार करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.’’

इसी वित्त वर्ष में हो सकती है बिक्री

सरकार यह बिक्री इसी वित्त वर्ष में पूरा कर सकती है क्योंकि वह 65 हजार करोड़ रुपये के विनिवेश के संशोधित लक्ष्य को पाने की जी-तोड़ कोशिशें कर रही है. अभी तक इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 34 हजार करोड़ रुपये ही जुटाये जा सके हैं. सरकार गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की 10 फीसदी हिस्सेदारी भी बेचने की योजना बना रही है. इससे सरकार को करीब 200 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.57 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL सबसे ज्यादा फायदे में

Steel Authority Of India Sail