scorecardresearch

15 मार्च से हो सकेगा प्याज का निर्यात, सरकार ने हटाई पाबंदी

रबी फसल अच्छी रहने से कीमतों में तीव्र गिरावट की आशंका है.

रबी फसल अच्छी रहने से कीमतों में तीव्र गिरावट की आशंका है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
15 मार्च से हो सकेगा प्याज का निर्यात, सरकार ने हटाई पाबंदी

Government to allow onion export from Mar 15, says Piyush Goyal Image: Reuters

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सोमवार को कहा कि सरकार किसानों के हित में 15 मार्च से प्याज निर्यात की अनुमति देगी. मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि इस निर्णय से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार ने पिछले सप्ताह करीब छह महीने से प्याज के निर्यात पर जारी पाबंदी को हटाने का निर्णय किया था. इसका कारण रबी फसल अच्छी रहने से कीमतों में तीव्र गिरावट की आशंका है.

Advertisment

प्याज की कीमत में तीव्र वृद्धि को देखते हुए निर्यात पर पाबंदी लगाई गई थी. अब प्याज का दाम स्थिर हो गया है और फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा था कि मार्च में फसल की आवक 40 लाख टन से अधिक रह सकती है, जो पिछले साल 28.4 लाख टन थी.

,

MEP भी हटा

सरकार ने सितंबर 2019 में प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाई थी और 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) भी तय किया था. आपूर्ति-मांग में अंतर के कारण प्याज की कीमतों के आसमान छूने के बीच यह कदम उठाया गया था. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एलान किया है कि प्याज के निर्यात पर से अब MEP भी हटा दिया गया है.

भारी बारिश और बाढ़ से हुई थी प्याज की किल्लत

देश में भारी बारिश और महाराष्ट्र समेत प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण खरीफ मौसम में प्याज की किल्लत हो गई थी. फिलहाल रबी फसल की आवक शुरू हो गई है और मार्च के मध्य से इसमें तेजी आने की उम्मीद है. प्याज के निर्यात से घरेलू कीमतों में तीव्र गिरावट को थामने में मदद मिलेगी.

PMFBY 2.0: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बढ़ सकता है प्रीमियम, सरकार ने किया बड़ा बदलाव

Piyush Goyal Onion