/financial-express-hindi/media/post_banners/799kS1s6GxYKMY0okA7K.jpg)
केन्द्र सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला करेगी.
PMGKAY : केन्द्र सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला करेगी. खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस संबंध में फैसला कब तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में शामिल लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति हर महीने पांच किलो अनाज (गेहूं और चावल) मुफ्त दिया जा रहा है. इस योजना से गरीब परिवारों को कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान काफी मदद मिली थी.
SEBI सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ाएगा निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा इस्तेमाल
80 करोड़ लोगों को मिलता है मुफ्त राशन
यह NFSA के तहत सामान्य आवंटन से अधिक है. इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह 30 सितंबर 2022 तक वैध है. PMGKAY योजना को आगे बढ़ाने के बारे में पूछने पर पांडेय ने मीडिया कर्मियों से कहा कि सरकार को फैसला करना है. खाद्य सचिव ने कहा है कि ये बड़े सरकारी फैसले हैं. केन्द्र सरकार इस पर फैसला करेगी. वह रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सालाना आम बैठक के मौके पर बोल रहे थे. सरकार ने इस साल मार्च में पीएमजीकेएवाई योजना को और छह महीने यानी सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया था. सरकार ने इस योजना पर मार्च तक लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं और सितंबर, 2022 तक 80,000 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे. इससे पीएमजीकेएवाई के तहत कुल खर्च लगभग 3.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. इस योजना में लगभग 80 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं.
पी चिदंबरम ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं, हमेशा रहेंगे पार्टी के अग्रणी नेता
अब तक 6 फेज में बंटा फ्री राशन
कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए अप्रैल 2020 से केन्द्र सरकार ने PMGKAY की शुरूआत की थी. पहले चरण में इस योजना को अप्रैल से जून तक यानी केवल तीन महीने तक चलाने का फैसला सरकार ने लिया. इसके बाद योजना का दूसरा फेज जुलाई 2020 से नवंबर 2020 के बीच चलाया गया. इसके बाद PMGKAY स्कीम के तीसरे फेज की शुरूआत की गई. यह फेज मई-जून 2021 तक चलाया गया. योजना के चौथे फेज को जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक चलाया गया. PMGKAY के पाचवें फेज की शुरुआत दिसंबर 2021 में की गई और यह फेज मार्च 2022 तक चला. इसके बाद योजना को एक बार फिर विस्तार दिया गया.गरीबों को फ्री में राशन मुहैया कराने वाली PMGKAY स्कीम के छठे फेज की शुरूआत अप्रैल 2022 में की गई थी जो सितंबर 2022 तक चलेगी. यानी सितंबर के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि जानकारी मिल रही है कि सरकार इस योजना को और आगे बढ़ा सकती है.