/financial-express-hindi/media/post_banners/C9EPlofwNI7pto14wJM8.jpg)
सड़क परियोजनाओं के लिए शेयर मार्केट से छोटे निवेशकों से 1 लाख, 2 लाख रुपये जैसी छोटी राशि जुटाई जाएगी. (Image- Pixabay)
सड़कों के लिए सरकार पैसे जुटाने पर की कोशिश कर रही है. केंद्रीय मंत्री गडकरी के मुताबिक इसके लिए अमीरों की बजाय आम लोगों से पैसे जुटाए जाएंगे और आम लोगों को इस पर 8 फीसदी का आकर्षक रिटर्न भी मिलेगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक सड़क परियोजनाओं के लिए कैपिटल मार्केट से पैसे जुटाए जाएंगे. वैश्विक मंदी की आशंका के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट्स की फंडिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अमीरों से पैसे जुटाने की बजाय वे आम लोगों से पैसे जुटाएंगे. सड़क परियोजनाओं के लिए शेयर मार्केट से छोटे निवेशकों से 1 लाख, 2 लाख रुपये जैसी छोटी राशि जुटाई जाएगी. आम लोगों को इस पर 8 फीसदी के रिटर्न की गारंटी भी मिलेगी. गडकरी ने ये बातें एक समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उत्पादकता बढ़ाने के लिए कोल माइन्स को बेचेगी सरकार
गडकरी ने कहा कि कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडस्ट्री करीब 50 हजार करोड़ रुपये की है लेकिन कच्चे तेल के भाव में तेजी के चलते इसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीजल के बढ़े भाव के चलते आर्थिक रूप से दिक्कतें हो रही है. ऐसे में इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि सरकार की नीति अब अब मेथेनॉल, एथेलॉल और हरित हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने की है. समारोह में गडकरी ने ये भी कहा कि पर्याप्त कोल रिजर्व होने के बावजूद कोयले का आयात हो रहा है तो ऐसे में सरकार ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए कोयले की 60 खानो को निजी हाथों में देने का फैसला किया है.
Women Empowerment: बड़े पदों पर महिलाओं के मामले में मिजोरम ने मारी बाजी, सरकारी सर्वे से हुआ खुलासा
गडकरी ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बताया भविष्य
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी भविष्य है. भारतीय ऑटो कंपनियों का मार्केट शेयर लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि विदेशी ऑटो कंपनियों का दबदबा घटता जा रहा है क्योंकि कुछ भारतीय कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण शुरू कर दिया है.
(Input: PTI)