/financial-express-hindi/media/post_banners/5QhTO1nYtQrrjt8uppQu.jpg)
Government withdraws appeal to celebrate 'Cow Hug Day' on Valentine's Day: पशुपालन मंत्री के निर्देश पर अपील ली गई है वापस
Government withdraws appeal to celebrate 'Cow Hug Day' on Valentine's Day: 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने की अपील को सरकार ने वापस ले ली है. 10 फरवरी को जारी एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) के आदेश में कहा गया है कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) द्वारा निर्देशित 14 फरवरी 2023 को 'काउ हग डे' मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली गई है. सूत्रों के अनुसार, यह अपील पशुपालन मंत्री के निर्देश पर जारी की गई है.
वैलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' मनाने की थी अपील
The appeal issued by the Animal Welfare Board of India for celebration of Cow Hug Day on 14th February 2023 stands withdrawn. pic.twitter.com/5MvEbHPdBZ
— ANI (@ANI) February 10, 2023
इससे पहले मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) के पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले एडब्ल्यूबीआई ने 6 फरवरी 2023 को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील की थी.
शिवसेना ने उठाया था मजाक
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) ने शुक्रवार को 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के लिए 'काउ हग डे' पहल का मजाक उड़ाया था. शिवसेना ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी प्रधानमंत्री के लिए "पवित्र गाय" थे. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि लोग अडानी घोटाले पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने फिर से लोगों को चुप रहने के लिए धर्म की खुराक दी है. मोदी ने संसद में अडानी के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनकी सरकार ने गायों पर बात की.
Maruti Suzuki Tour S कार लॉन्च, CNG मोड में 32 किमी माइलेज का दावा, कीमत 6.51 लाख से शुरू
सोशल मीडिया पर भी उड़ रहा है मजाक
वैलेंटाइन डे को काउ हग डे के रूप में मनाने के सरकार के आदेश का सोशल मीडिया पर भी जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर यूजर राजीव त्यागी लिखते हैं कि भारत को हंसी का पात्र बनाने के बाद और इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार काउ हग डे की अपील वापस ले ली है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने लिखा कि मैं काउ हग डे मनाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे पास एक भी गाय नहीं है. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मुझे एक गाय प्रदान करें. मुझे गाय के सींग से मारा जा सकता है, इसलिए या तो सरकार मुझे चिकित्सा बीमा प्रदान करे या बिना सींग वाली गाय दे.