New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/CWFj283yzb6WRzo3unYD.jpg)
GST: मई में सरकार को जीएसटी से 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था.कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच केंद्र सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन जून 2020 में 90,917 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में सेंट्रल जीएसटी (CGST) कलेक्शन 18,980 करोड़ रुपये रहा. जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) कलेक्शन 23,970 करोड़ और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 40,302 करोड़ रुपये रहा. मई में सरकार को जीएसटी से 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था.
Advertisment
वित्त मंत्रालय के अनुसार, आईसीजीएसटी कलेक्शन में 15,709 करोड़ रुपये का वस्तुओं के आयात पर लिया गया शुल्क भी शामिल है. इसी तरह, जीएसटी सेस के जरिए सरकार 7,665 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, इसमें 607 करोड़ रुपये का सेस वस्तुओं के आयात से मिला.
बता दें, सरकार ने जीएसटी रिटर्न ​फाइलिंग की तारीखों में पहले ही ढील दी थी. अप्रैल, मार्च और यहां तक की फरवरी का जीएसटी रिटर्न भी जून 2020 में फाइल हुआ है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us