scorecardresearch

Govt Hikes Ethanol Price: सरकार ने इथेनॉल की कीमत बढ़ाई, पेट्रोल में 20% तक मिलाए जाने की है योजना

Ethanol की कीमत को बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में इसकी कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर है.

Ethanol की कीमत को बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में इसकी कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Govt hikes ethanol price

केंद्र सरकार ने आज, बुधवार को पेट्रोल में मिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल की कीमत बढ़ा दी.

Govt Hikes Ethanol Price: केंद्र सरकार ने आज, बुधवार को पेट्रोल में मिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल की कीमत बढ़ा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाले आपूर्ति वर्ष के लिए इथेनॉल की कीमत में इजाफा किया है. इसकी कीमत को बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में इथेनॉल की कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर है. इस तरह, कीमत में 2.15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Amrit Mahotsav Deposit: IDBI बैंक की खास स्कीम, इस अमृत महोत्सव डिपॉजिट पर मिलेगा 7.50% रिटर्न

पेट्रोल में मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना

Advertisment

बता दें कि सरकार पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है. सूत्रों ने बताया कि सी-हेवी शीरे से बनने वाले इथेनॉल की दर 46.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसी तरह बी-हेवी शीरे से बनने वाले इथेनॉल की दर 59.08 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 60.73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

DCX Systems IPO का क्रेज, 68 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, लेकिन Fusion Micro Finance को सुस्‍त रिस्‍पांस

पेट्रोल में एथेनॉल के उच्च मिश्रण से भारत के तेल आयात बिल में कटौती करने में मदद मिलेगी और गन्ना किसानों और चीनी मिलों को लाभ होगा. पिछले साल नवंबर में, सरकार ने 2021-22 मार्केटिंग ईयर के लिए पेट्रोल में मिश्रण के लिए गन्ने से निकाले गए इथेनॉल की कीमत में 1.47 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी.

(इनपुट-पीटीआई)

Ethanol Narendra Modi