scorecardresearch

Copper Tube, Pipe विदेश से मंगाना होगा महंगा, सस्ता इंपोर्ट रोकने के लिए सरकार ने लगाई काउंटरवेलिंग ड्यूटी

Countervailing Duty on Copper Tubes And Pipes: सरकार ने मलेशिया, थाइलैंड और वियतनाम से इंपोर्ट होने वाले कॉपर ट्यूब और पाइप पर 5 साल के लिए काउंटरवेलिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.

Countervailing Duty on Copper Tubes And Pipes: सरकार ने मलेशिया, थाइलैंड और वियतनाम से इंपोर्ट होने वाले कॉपर ट्यूब और पाइप पर 5 साल के लिए काउंटरवेलिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Govt imposes countervailing duty on copper tubes, pipes

सरकार ने तांबे की ट्यूब और पाइप पर पांच साल के लिए काउंटरवेलिंग ड्यूटी (Countervailing Duty) लगाने का फैसला किया है.

Countervailing Duty on Copper Tubes and Pipes: सरकार ने तांबे की ट्यूब और पाइप पर पांच साल के लिए काउंटरवेलिंग ड्यूटी (Countervailing Duty) लगाने का फैसला किया है. यह टैक्स मलेशिया, थाइलैंड और वियतनाम से इंपोर्ट होने वाले तांबे की ट्यूब और पाइप पर लगाई जाएगी. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने इस मामले की खुद जांच की और उसकी सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. शुल्क लगाने का मकसद घरेलू कंपनियों को इन देशों के सस्ते इंपोर्ट से बचाना है.

Fixed or Floating Rate Home Loan: फिक्स्ड या फ्लोटिंग कौन सा लें होम लोन? ब्याज दरें बढ़ने के माहौल में क्या होगा सही फैसला?

5 साल के लिए लगाई गई है काउंटरवेलिंग ड्यूटी

Advertisment

डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ने 28 अप्रैल को कहा, ‘‘इस नोटिफिकेशन के तहत लगाई गई काउंटरवेलिंग ड्यूटी आधिकारिक राजपत्र में इसके प्रकाशन की तारीख से 5 साल के लिए लागू है, जो इंडियन करेंसी में देय होगी.’’ लगाया गया शुल्क CIF (लागत, इंश्योरेंस, माल ढुलाई) वैल्यू के 2.13 प्रतिशत से 14.76 प्रतिशत के बीच है. CIF वैल्यू वह वास्तविक मूल्य है, जिस पर किसी चीज को निर्यात किया जाता है. DGTR द्वारा शुल्क लगाने की सिफारिश के बाद वित्त मंत्रालय इस संबंध में अंतिम निर्णय लेता है. काउंटरवेलिंग ड्यूटी घरेलू व्यापार और बाजार को सस्ते विदेश आयात की प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए लगाई जाती है.

Two Wheeler Loan: ड्रीम बाइक खरीदने के लिए लेना चाहते हैं टू-व्हीलर लोन? तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

एंटी डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी में क्या है अंतर

एंटी-डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी का मकसद एक ही है - घरेलू निर्माताओं और कारोबारियों को नुकसानदेह विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना. लेकिन इन्हें जिन हालात में लगाया जाता है, उनमें थोड़ा फर्क है. काउंटरवेलिंग ड्यूटी विदेश से इंपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर लगाया जाने वाला एक टैक्स है. इसका इस्तेमाल आयात किए जा रहे प्रोडक्ट्स को निर्यातक देश में दी जाने वाली सब्सिडी के प्रभाव को खत्म करना होता है. जबकि एंटी डंपिंग ड्यूटी उन सामानों पर लगाई जाती है, जो काफी कम कीमत पर आयात किए जाते हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Malaysia Thailand Import