/financial-express-hindi/media/post_banners/9gtlTfCyily4aoDu7N3y.jpg)
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच आज केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ा एलान किया है.
Covid-19 Booster Dose: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच आज केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ा एलान किया है. कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया गया है. टीकाकरण पर सरकार की एडवाइजरी बॉडी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने सेकेंड डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी.
.@MoHFW_INDIA revises duration b'wn 2nd dose & precaution dose from existing 9 months to 6 months.
— PIB in Goa (@PIB_Panaji) July 6, 2022
केंद्रीय आरोग्य मंत्रालयाने 2 री मात्रा आणि प्रीकॉशन मात्रा यातील अंतर 9 महिन्यांहून आता 6 महिने एवढे केले आहे. #IndiaFightsCorona#LargestVaccineDrivepic.twitter.com/j2m8syljbq
पहले सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच की अवधि 9 महीने थी. अब इसे घटाकर 6 महीने या 26 हफ्ते कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लोगों को दूसरी खुराक देने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर बूस्टर दिया जाएगा.
केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
केंद्र सरकार ने आज इसे लेकर सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को लिखे पत्र में कहा है, "निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVC) में सेकंड डोज की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18-59 वर्ष के सभी लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी जाएगी."
Motor Insurance: अच्छी ड्राइविंग पर प्रीमियम में मिलेगी छूट, IRDAI ने खास ऐड-ऑन कवर को दी मंजूरी
इस पत्र में यह भी कहा गया है, “60 वर्ष और उससे अधिक के लाभार्थियों के साथ-साथ हेल्थ केयर वर्कर्स (HCW) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) को सरकारी CVC में सेकंड डोज लगने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद बूस्टर डोज मुफ्त में दी जाएगी.”