scorecardresearch

Tomato: दिल्ली-NCR, लखनऊ, पटना समेत इन जगहों पर 80 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, सरकार ने दी आम लोगों को बड़ी राहत

पिछले 2 दिन से देश के कई हिस्सो में सब्सिडाइज टमाटर 90 रुपये किलो के भाव से बेची जा रही थी. सरकार ने 500 से अधिक जगहों की स्थिति का आकलन करने के बाद अब रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचने का फैसला किया है.

पिछले 2 दिन से देश के कई हिस्सो में सब्सिडाइज टमाटर 90 रुपये किलो के भाव से बेची जा रही थी. सरकार ने 500 से अधिक जगहों की स्थिति का आकलन करने के बाद अब रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tomato

दिल्ली-NCR, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना समेत तमाम जगहों पर रविवार से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू हो चुका है. सोमवार से कुछ और शहरों में सब्सिडाइज टमाटर की बिक्री शुरू की जानी है.

Tomato Prices Slashed; NAFED, NCCF to Sell at Rs 80 per kg from today: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है. महंगे टमाटर से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी. सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है.

इन शहरों में 80 रुपये किलो खरीद सकते हैं टमाटर

सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. बयान में कहा गया कि देश में 500 से अधिक जगहों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है. अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है.

इन दुकानों से खरीद सकेंगे सब्सिडाइज टमाटर

Advertisment

नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) जैसी दो सहकारी समितियों के जरिए दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर रविवार से 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है. सोमवार से कुछ और शहरों में रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की जाएगी. बयान में कहा गया है कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. सहकारी समितियां NCCF और NAFED केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेच रही हैं. एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक ए. जोसफ चंद्रा ने कहा कि टमाटर की बिक्री 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर करने से आने वाले दिनों में इसके दाम और नीचे आएंगे. अभी एनसीसीएफ मोबाइल वैन और दिल्ली-एनसीआर में नेफेड के स्वामित्व वाले 4-5 आउटलेट के जरिये से टमाटर बेच रहा है. इसकी बिक्री रविवार से केंद्रीय भंडार की खुदरा दुकानों के माध्यम से शुरू की जा रही है. 

Also Read: Maharashtra: जलगांव के मस्जिद में नमाज पढ़ने पर लगी रोक! मामला हाईकोर्ट पहुंचा

दिल्ली-NCR में आज 20 टन टमाटर बेचे जाने की उम्मीद

जोसफ चंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टमाटर आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली, कर्नाटक के कोलार और महाराष्ट्र के सांगानेरी से खरीदे जा रहे हैं. एनसीसीएफ ने पिछले दो दिन में 35,000 किलोग्राम टमाटर बेचे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 20,000 किलोग्राम, वाराणसी में 15,000 किलोग्राम, लखनऊ और कानपुर में 10,000 किलोग्राम टमाटर बिकने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ ने शनिवार को लखनऊ में लगभग 7,000 किलोग्राम टमाटर बेचा. इससे टमाटर का थोक दाम 130 रुपये से घटकर 115 प्रति किलोग्राम पर आ गया.

कहां कितने रुपये किलो बिक रहा था टमाटर

मानसूनी बारिश और कम उत्पादन के सीजन की वजह से देश के प्रमुख शहरों में खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. कई शहरों में तो टमाटर 250 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है. सरकार के मुताबिक शनिवार को टमाटर का औसत दाम लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम था. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. टमाटर का मॉडल दाम 100 रुपये प्रति किलो था. महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसके बाद मुंबई में 150 रुपये और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम था. सबसे ज्यादा 250 रुपये प्रति किलो का भाव हापुड़ में था. टमाटर की कीमतें आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं. ये आमतौर पर कम उत्पादन के महीने होते हैं.

Varanasi Patna Noida Delhi Lucknow