scorecardresearch

अच्‍छी खबर: सरकार ने गैस कीमत तय करने का बदला फॉर्मूला, CNG, PNG की 10% घट जाएगी कीमत; दिल्‍ली, मुंबई में अब ये रेट

CNG, PNG Prices: सीएनजी (CNG) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय की गई है. जिससे इनकी कीमतें 10 फीसदी तक घट जाएंगी.

CNG, PNG Prices: सीएनजी (CNG) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय की गई है. जिससे इनकी कीमतें 10 फीसदी तक घट जाएंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CNG, PNG News

Natural Gas Prices: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है.

CNG, PNG New Rates: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सीएनजी (CNG) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. जिससे इनकी कीमतें 10 फीसदी तक घट जाएंगी. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है.

उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा. पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था. इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फीसदी होगी. हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी. मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है.

दिल्‍ली में कितनी होंगी गैस की कीमतें

Advertisment

उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण हर महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में 2 बार समीक्षा की जाती थी. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 10 फीसदी तक की कटौती की जाएगी, जबकि CNG में इसकी तुलना में कटौती कुछ कम होगी. PNG और CNG की दरें अगस्त 2022 तक एक साल में 80 फसदी तक बढ़ गई हैं. इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों के आधार पर तय होती हैं. इस फैसले के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और PNG की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी.

मुंबई में कितनी होंगी कीमतें

मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी. भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम इस समय 85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है और इसका 10 फीसदी 8.5 अमेरिकी डॉलर है. हालांकि, मूल्य सीमा के चलते एपीएम गैस के लिए ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड को केवल 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कीमत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि ये मूल्य सीमा 2 साल के लिए होगी और उसके बाद हर साल 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की दर से बढ़ोतरी होगी. गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव किरीट पारिख की अगुवाई में गठित एक समिति की सिफारिशों पर आधारित हैं.

कंज्यूमर्स को मिलेंगे कई लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संशोधित घरेलू गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों को मंजूरी दिए जाने से कंज्यूमर्स के लिए कई लाभ होंगे और यह इस क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छा कदम है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि संशोधित घरेलू गैस मूल्य निर्धारण से संबंधित मंत्रिमंडल के निर्णय से उपभोक्ताओं के लिए कई लाभ हैंण् यह इस क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम है.

Png Price Cng