scorecardresearch

बजट से पहले सरकार को राहत: लगातार तीसरे माह GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, जनवरी में आए 1.1 लाख करोड़

वस्तु एवं सेवाकर (GST) कलेक्शन जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया.

वस्तु एवं सेवाकर (GST) कलेक्शन जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
बजट से पहले सरकार को राहत: लगातार तीसरे माह GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, जनवरी में आए 1.1 लाख करोड़

Image: PTI

GST collection crosses Rs 1.1 lakh crore in January, goods and services tax Image: PTI

GST Collection: वस्तु एवं सेवाकर (GST) कलेक्शन जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. जनवरी में कलेक्शन का आंकड़ा 1,10,825 करोड़ रुपये रहा. यह GST लागू होने के बाद अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा GST कलेक्शन है. यह लगातार तीसरा महीना है, जब GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. यह कलेक्शन राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है. हाल ही में उन्होंने कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं. उसके बाद यह लक्ष्य तय किया गया था.

सूत्रों ने बताया कि जनवरी में जीएसटी का डॉमेस्टिक कलेक्शन करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एकीकृत GST (IGST) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. ये आंकड़े अस्थायी हैं.

Advertisment

पिछले तीन माह का आंकड़ा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर माह में GST कलेक्शन 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा था. एक साल पहले की समान अवधि यानी दिसंबर 2018 में जीएसटी कलेक्शन 97,276 करोड़ रुपये रहा था. वहीं नवंबर 2019 में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपये था.

Budget 2020 Live in Hindi: वित्त मंत्री बजट के साथ संसद पहुंचीं, 10.15 बजे होगी कैबिनेट मीटिंग

सरकार ने तेज की हैं कोशिशें

सरकार ने जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज की हैं. टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है. जो लोग फर्जी बिल के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रहे हैं, उनके खिलाफ जांच में तेजी लाई जा रही है. नए आइडिया देने, जीएसटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है.

Gst