scorecardresearch

GST Collection May: सरकार को जीएसटी से हासिल हुए 1.41 लाख करोड़, मई में 44% बढ़ा कलेक्शन

यह लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है. हालांकि मई महीने का जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा पिछले दो माह से कम है.

यह लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है. हालांकि मई महीने का जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा पिछले दो माह से कम है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
GST Collection May

Continued buoyancy in GST collections for several months in a row would help allay the state governments’ concerns about a revenue shock they might have to deal with once a five-year revenue protection period ends on June 30.

GST Collection: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन में बढ़त का सिलसिला मई महीने में भी जारी है. पिछले महीने मई में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने आज बुधवार को मई 2022 के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले दो महीने से जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

WhatsApp लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, मैसेज भेजने के बाद भी उसे कर सकेंगे एडिट

लगातार तीसरे महीने 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा कलेक्शन

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्‍शन हासिल हुआ था. वहीं, मार्च में यह आंकड़ा 1.42 लाख करोड़ रुपये और फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह देखा जाए तो लगातार तीन महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है. हालांकि मई महीने का जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा पिछले दो माह से कम है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मई के 1,40,885 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्सा 25,036 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा, राज्य जीएसटी (SGST) कलेक्शन 32,001 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) कलेक्शन 73,345 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा 10,502 करोड़ रुपये का सेस भी जुटाया गया.’’

2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट 16 जून को होगी लॉन्च, देखिए कैसा होगा इसका एक्सटीरियर डिजाइन

मई में 44 फीसदी बढ़ा कलेक्शन

मई 2022 का जीएसटी कलेक्शन मई 2021 की तुलना में 44 फीसदी बढ़ गया. एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी कलेक्शन 97,821 करोड़ रुपये था. जुलाई, 2017 में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद से यह चौथा मौका है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में कुल 7.4 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए, जो मार्च के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से करीब चार प्रतिशत कम है.

(इनपुट-पीटीआई)

Gst