/financial-express-hindi/media/post_banners/2V3D8NoswMhKQneJCMSy.jpg)
सरकार को पिछले महीने यानी फरवरी में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन से 1.33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है.
GST Collection in February 2022: सरकार को पिछले महीने यानी फरवरी में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन से 1.33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है. यह आंकड़ा पिछले साल के फरवरी महीने के आंकड़े से 18 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी. फरवरी में जीएसटी कलेक्शन कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ है. इसके पहले, जनवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,40,986 करोड़ रुपये था. यानी फरवरी का कलेक्शन, जनवरी के मुकाबले कुछ कम रहा है. लेकिन यह लगातार पांचवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Air India के एमडी और सीईओ नहीं बनेंगें आयजू, नियुक्ति प्रस्ताव पर विवाद के बाद ठुकराया पेशकश
मंत्रालय का बयान
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी 2022 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,33,026 करोड़ रुपये रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये को मिलाकर) और इसके साथ ही 10,340 करोड़ रुपये का सेस (माल के आयात के ज़रिए 638 करोड़ रुपये को मिलाकर) शामिल है.’’
फरवरी में 28 दिन होने के कारण कम रहता है कलेक्शन
फरवरी 2022 का जीएसटी कलेक्शन इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, फरवरी 2020 के मुकाबले इस बार जीएसटी कलेक्शन 26 फीसदी अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us