scorecardresearch

सरकार के लिए 8 माह बाद अच्छी खबर, अक्टूबर में GST कलेक्शन एक बार फिर 1 लाख करोड़ के पार

अक्टूबर 2020 में हासिल हुआ रेवेन्यु पिछले साल अक्टूबर में आए 95379 करोड़ रुपये के जीएसटी रेवेन्यु से 10 फीसदी ज्यादा है.

अक्टूबर 2020 में हासिल हुआ रेवेन्यु पिछले साल अक्टूबर में आए 95379 करोड़ रुपये के जीएसटी रेवेन्यु से 10 फीसदी ज्यादा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
The states are constitutionally guaranteed a 14% growth in GST proceeds year-on-year for the first five years or till 2022.

The states are constitutionally guaranteed a 14% growth in GST proceeds year-on-year for the first five years or till 2022.

GST कलेक्शन के मामले में सरकार के लिए अक्टूबर राहत भरा रहा. अक्टूबर माह में 1.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का GST आया. फरवरी 2020 के बाद अक्टूबर में GST कलेक्शन ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान से सामने आई है. अक्टूबर 2020 में हासिल हुआ रेवेन्यु पिछले साल अक्टूबर में आए 95379 करोड़ रुपये के GST रेवेन्यु से 10 फीसदी ज्यादा है.

मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में ग्रॉस GST रेवेन्यु कलेक्शन 1,05,155 करोड़ रुपये रहा. इसमें 19,193 करोड़ रुपये का CGST, 5411 करोड़ रुपये का SGST, 52540 करोड़ रुपये का IGST (सामान के इंपोर्ट पर हासिल हुए 23,375 करोड़ रुपये समेत) और 8011 करोड़ रुपये का सेस (सामान के इंपोर्ट पर हासिल हुए 932 करोड़ रुपये समेत) शामिल है.

80 लाख GSTR-3B रिटर्न्स हो चुके हैं फाइल

Advertisment

31 अक्टूबर 2020 तक भरे गए GSTR-3B रिटर्न्स की कुल संख्या 80 लाख दर्ज की गई. कोविड19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों को काफी झटका लगा है. लिहाजा GST कलेक्शन भी 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क से नीचे आ गया था.

1 नवंबर: OTP से LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी समेत देश में हुए ये 6 बदलाव, आपकी जेब पर होगा असर

अर्थव्यवस्था सुधार के पथ पर: वित्त सचिव

वित्त सचिव अजय भूषण पाण्डेय का कहना है कि सरकार के टैक्स कलेक्शन में तेजी आई है और सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर दिए गए लक्षित प्रोत्साहनों के चलते आर्थिक संकेतकों में सुधार जारी है. अर्थव्यवस्था न केवल सुधार के रास्ते पर है, बल्कि वृद्धि के पथ पर तेजी से लौट रही है. पाण्डेय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वस्तुओं के परिवहन के लिए जरूरी ई-वे बिल को निकालने की संख्या कोविड से पहले के स्तर पर आ गई है और ऑनलाइन भुगतान तेजी से बढ़े हैं. जीएसटी कलेक्शन में लगातार दूसरे महीने तेजी आई है. पाण्डेय ने कहा, जीएसटी कलेक्शन सितंबर के महीने में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी अधिक था. अक्टूबर के महीने में इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी की तेजी हुई, और कलेक्शन 1.05 लाख रुपये से अधिक रहा.

Finance Ministry Gst