/financial-express-hindi/media/post_banners/RadshZogx3995hsOIlzx.jpg)
GST Council Meeting: काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जा सकता है. (Photo-CBIC)
GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की 50वीं बैठक आज यानी मंगलवार को शुरू हो गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. इसमें कई चीजों पर टैक्स की दरों में कटौती की जा सकती है. इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स, यूटिलिटी व्हीकल की परिभाषा के अलावा रजिस्ट्रेशन और इनपुट कर क्रेडिट (ITC) दावों के लिए नियमों को कड़ा करने पर विचार हो सकता है. इसके अलावा अगर आप सिनेमाघरों में मिलने वाले महंगे खाने-पीने की चीजों से परेशान हैं तो इससे भी आपको राहत मिल सकती है.
वित्त मंत्री का क्या है कहना?
राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बैठक की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘जीएसटी परिषद - यात्रा की ओर 50 कदम’ शीर्षक से एक शार्ट फिल्म जारी की. वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘अबतक हुई 49 बैठकों में परिषद ने कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की भावना के साथ लगभग 1,500 निर्णय लिए हैं.’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘50वीं बैठक एक मील का पत्थर है, जो इसकी सफलता और एक अच्छी और सरल टैक्स व्यवस्था की स्थापना का संकेत देती है.’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं.
Also Read: Tata group भारत में बनाएगा Iphone! Apple के साथ जल्द हो सकता है करार
श्रीमती @nsitharaman ने आज नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के अवसर पर 'जीएसटी परिषद - एक यात्रा की ओर 50 कदम' नामक एक लघु फिल्म जारी की।
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) July 11, 2023
परिषद ने अब तक 49 बैठकें की हैं और Co-operative Federalism की भावना में लगभग 1500 निर्णय लिए हैं।
50वीं बैठक एक मील का पत्थर है जो… pic.twitter.com/nteQFvZsLD
इन चीजों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
- कहते हैं सिनेमा हॉल में फिल्म देखना, वहां खाने से ज्यादा सस्ता है. अगर आप भी सिनेमा हॉल में महंगे खाने-पीने वाली चीजों से परेशान हैं तो आपको एक खुशखबरी मिल सकती है. कहा जा रहा है कि सिनेमा हॉल में खाना-पीना सस्ता हो सकता है.
- सेगमेंट वाइज देखें तो भारत में SUV गाड़ियों का डिमांड सबसे ज्यादा है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ SUV गाड़ियों पर 22 फीसदी सेस लगाने को लेकर भी जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में सफाई आ सकती है.
- काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जा सकता है.
- इसके अलावा कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ‘डिनुटुक्सिमैब’ के आयात पर जीएसटी छूट की घोषणा की जा सकती है.
- मीटिंग में किसानों से संबंधित मुद्दों पर भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. कौन काउंसिल मीटिंग में ये फैसला किया जा सकता है कि किसान जब कोऑपरेटिव सोसाइटी को कॉटन बेचते हैं, तो उस पर GST वसूलनी चाहिए या नहीं.