/financial-express-hindi/media/post_banners/YSlv4yftaffTuy4NhimB.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ExHH67UlNV73MSEMlDlH.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी (GST) काउंसिल की 39वीं बैठक हुई. बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. बैठक में मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला लिया गया जिससे इनकी कीमतें बढ़ेंगी. बैठक के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि बैठक में मोबाइल फोन और खास पार्ट्स पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. साथ ही में सीतारमण ने बताया कि हाथ और मशीन से बनी माचिस की तिल्लियों पर एकसमान 12 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का फैसला हुआ है.
Union Minister for Finance & Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairing the 39th GST Council meeting in New Delhi today. pic.twitter.com/asjeeQfL6C
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 14, 2020
2018-19 के लिए सालाना रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी
वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक में एयरक्राफ्ट के लिए मेनटेनेंस, रिपेयर और ओवरहोल (MRO) सर्विसेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है, यह पूरे इनपुट टैक्स क्रेडिट ITC के साथ है. इसके अलावा बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सालाना रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2020 करने का फैसला किया गया है.
इसके साथ वित्त मंत्री ने बताया कि 2017-18 और 2018-19 के लिए सालाना रिटर्न देरी से भरने वाले टैक्सपेयर्स जिनका कुल टर्नओवर 2 करोड़ से कम है, उन पर लेट फीस नहीं लगेगी.
Coronavirus LIVE updates: देश में कुल मामले 84 हुए, कोरोना से मौत पर सरकार देगी 4 लाख की मदद
GSTN का सिस्टम बनेगा बेहतर
इसके साथ वित्त मंत्री ने बताया कि 5 करोड़ से कम कुल टर्नओवर वाले MSME को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए GSTR 9C फॉर्म में रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट तैयार करने से छूट दे दी गई है. इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि बेहतर क्षमता, बेहतर स्टाफ रिस्पॉन्स, बेहतर सोल्यूशन्स के साथ जीएसटीएन का बेहतर सिस्टम जिसका प्रस्ताव नंदन नीलेकणि ने किया हा, उसके बारे में काउंसिल ने फैला किया है कि इसे जनवरी 2021 की जगह जुलाई 2020 तक पूरा किया जाना चाहिए.