scorecardresearch

जीएसटी रिटर्न के नए फॉर्म, ई-बिल से कारोबार करना होगा आसान: GSTN प्रमुख

GSTN के CEO प्रकाश कुमार ने कहा कि नए फॉर्म और ई-बिल से कारोबार सुगमता में मदद मिलेगी.

GSTN के CEO प्रकाश कुमार ने कहा कि नए फॉर्म और ई-बिल से कारोबार सुगमता में मदद मिलेगी.

author-image
PTI
New Update
GSTN CEO says new GST form and e bill will help in ease of doing business

GSTN के CEO प्रकाश कुमार ने कहा कि नए फॉर्म और ई-बिल से कारोबार सुगमता में मदद मिलेगी.

GSTN CEO says new GST form and e bill will help in ease of doing business GSTN के CEO प्रकाश कुमार ने कहा कि नए फॉर्म और ई-बिल से कारोबार सुगमता में मदद मिलेगी.

जीएसटी नेटवर्क (GSTN) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि माल और सेवाकर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने के नए फॉर्म और ई-बिल से कारोबार सुगमता में मदद मिलेगी. इसके अलावा अप्रत्यक्ष कर के लिए आंकड़े जुटाना भी आसान होगा. जीएसटीएन, माल और सेवाकर के लिए प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराती है. कुमार पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ई-बिल और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का नया प्रारूप विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

GST के आंकड़े जुटाने में भी होगी आसानी

Advertisment

उन्होंने कहा कि ई-बिल कारोबार सुगमता और जीएसटी के लिए आंकड़े जुटाने में आसानी की ओर एक कदम है. मानवीय स्तर पर आंकड़े जुटाने से गलत सूचना दर्ज होने और गलतियां होने का डर रहता है.

उन्होंने कहा कि प्रणाली को पूर्णत: स्व-संचालन बनाने के लिए उसके मानकीकरण की जरूरत है. कुमार ने कहा कि बिलों का डिजिटलीकरण करने में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) समूह देशों में उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटलीकरण को करदाताओं की कारोबार प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का और मानवीय स्तर पर आंकड़े जुटाने की व्यवस्था को दूर करने का लक्ष्य है.

पीएचडी चैंबर के चेयरमैन एन. के. गुप्ता ने कहा कि ई-बिल एक नयी व्यवस्था है. इसमें कारोबारों के बीच आपस (बी2बी) में होने वाला लेनदेन जीएसटीएन के माध्यम से ही सीधा प्रमाणित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

Gst