/financial-express-hindi/media/post_banners/464WtiyRP6vNex99Obn5.jpg)
GSTN ने बुधवार को कहा कि उसने जीएसटी हेल्पडेस्क के लिये एक नया टॉल फ्री नंबर जारी किया है.
 GSTN ने बुधवार को कहा कि उसने जीएसटी हेल्पडेस्क के लिये एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है.माल एवं सेवाकर नेटवर्क (GSTN) ने बुधवार को कहा कि उसने GST हेल्पडेस्क के लिये एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर साल के 365 दिन ऑनलाइन GST रिटर्न भरने से संबंधित सवालों का जवाब मिल सकेगा. GSTN ने प्रेस रिलीज में कहा है कि उसने GST हेल्पडेस्क को और बेहतर बनाया है. हेल्पडेस्क में नई चीजों को जोड़ा गया है. इस पूरी प्रणाली में करदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये इसे अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया गया है.
GSTN ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि नया टोल फ्री नंबर जारी करने के बाद GST हेल्पडेस्क का मौजूदा नंबर 0120- 24888999 बंद कर दिया गया है. GST हेल्पडेस्क को दिन में औसतन 8,000 से लेकर 10,000 तक फोन कॉल आते हैं.
सुबह 9 से रात 9 बजे तक रहेगी सर्विस
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि GSTN ने नया GST हेल्पडेस्क टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह नंबर 1800 103 4786 है. साल के 365 दिन सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक इस नंबर पर सवाल पूछा जा सकता है. हेल्पडेस्क पर अब हिन्दी और अंग्रेजी के साथ ही 10 नई स्थानीय भाषाओं में बात हो सकेगी. कुल मिलाकर - बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल, गुजराती, कन्नड़, ओडिया, मलयालम, पंजाब और असमी, इन 12 भाषाओं में अब हेल्पडेस्क से मदद मिल सकेगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us