/financial-express-hindi/media/post_banners/A6lY6D3ObLsjZayErHVu.jpg)
Gujarat Assembly Election 2022 Dates Announced Live : गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. (ECI Press Conference Screenshot)
Gujarat Assembly Election 2022 Dates Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में कराए जाएंगे. मतदान की पहली तारीख 1 दिसंबर और दूसरी 5 दिसंबर घोषित की गई है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. ये एलान अब से छोड़ी देर पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
182 विधायकों वाली गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. उससे पहले नई विधानसभा के गठन के लिए चुनाव संपन्न होना है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान पहले ही हो चुका है. गुजरात विधानसभा चुनाव में करीब तीन दशकों से सत्ता पर काबिज बीजेपी की मुख्य टक्कर कांग्रेस से होनी है. लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. माना जा रहा है कि अगर गुजरात का मुकाबला त्रिकोणीय हुआ तो बीजेपी विरोधी वोटों का बंटवारा होगा, जिसका लाभ सत्ताधारी पार्टी को होगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
गुजरात विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :
गजट नोटिफिकेशन : 5 नवंबर (पहला चरण), 10 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन की अंतिम तारीख : 14 नवंबर (पहला चरण), नवंबर 17 (दूसरा चरण)
नामांकन पत्रों की जांच : 15 नवंबर (पहला चरण), 18 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख : 17 नवंबर (पहला चरण), 21 नवंबर (दूसरा चरण)
मतदान की तारीख : 1 दिसंबर (पहला चरण), 5 दिसंबर (दूसरा चरण)
मतगणना की तारीख : 8 दिसंबर
- 12:45 (IST) 03 Nov 2022चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में देर की एक वजह मोरबी हादसा भी है : आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा में जिन कारणों से देरी हुई, उनमें मोरबी हादसा भी शामिल है.
- 12:44 (IST) 03 Nov 2022चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में कई कारणों से देर हुई : आयोग
चुनाव आयोग ने कहा है कि गुजरात में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में कई कारणों से देर हुई.
- 12:42 (IST) 03 Nov 2022गुजरात विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
गुजरात विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :
गजट नोटिफिकेशन : 5 नवंबर (पहला चरण), 10 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन की अंतिम तारीख : 14 नवंबर (पहला चरण), नवंबर 17 (दूसरा चरण)
नामांकन पत्रों की जांच : 15 नवंबर (पहला चरण), 18 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख : 17 नवंबर (पहला चरण), 21 नवंबर (दूसरा चरण)
मतदान की तारीख : 1 दिसंबर (पहला चरण), 5 दिसंबर (दूसरा चरण)
मतगणना की तारीख : 8 दिसंबर
- 12:34 (IST) 03 Nov 202218 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है कार्यकाल
182 विधायकों वाली गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. संविधान के तहत उससे पहले नई विधानसभा का गठन होना जरूरी है.
- 12:33 (IST) 03 Nov 2022वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी
चुनाव आयोग ने गुजरात में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को कराने का एलान किया है.
- 12:32 (IST) 03 Nov 2022गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 1 और 5 दिसंबर को कराया जाएगा.
- 12:31 (IST) 03 Nov 2022गुजरात में दो चरणों में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा.