scorecardresearch

Gujarat Assembly Election 2022: दूसरे चरण के लिए कल सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान, वोटिंग टाइम समेत तमाम डिटेल

Gujarat Assembly Election 2022: दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों में फैले 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 93 पर मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा.

Gujarat Assembly Election 2022: दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों में फैले 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 93 पर मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gujarat Assembly Election 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए कल सोमवार, 5 दिसंबर को मतदान होना है. (PTI Photo/File)

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए कल सोमवार, 5 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में गुजरात के 14 जिलों में फैले 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 93 पर मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. बता दें कि पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 89 सीटों पर हो चुका है. चुनाव जीतने और गुजरात में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों या गठबंधन को न्यूनतम 92 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि भाजपा गुजरात में पिछले 27 वर्षों से सत्ता में है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ की जाएगी.

1 दिसंबर को 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में 63.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में, पहले चरण में इन्हीं 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक 5 दिसंबर को राज्य में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जा सकते हैं.

Advertisment

Market Outlook This Week: RBI के ब्याज दरों पर निर्णय, विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

2.54 करोड़ मतदाता कर सकेंगे वोट

दूसरे चरण में कुल 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं. कल 26,409 बूथों पर मतदान होगा. करीब 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग चुनाव कराने के लिए 14 जिलों में 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात करेगा.

इन सीटों पर होगी नज़र

दूसरे चरण के मतदान में जिन सीटों पर नज़र होगी उसमें घाटलोडिया सीट शामिल है, जहां से वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे. वीरमगाम सीट से बीजेपी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है. दक्षिण गांधीनगर से अल्पेश ठाकोर चुनाव लड़ रहे हैं. एससी-आरक्षित वडगाम विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Signature Global IPO: इस रियल एस्टेट कंपनी का दिसंबर अंत तक आएगा आईपीओ, ये है कंपनी का पूरा प्लान

14 जिलों के इन 93 सीटों पर होगा मतदान

बनासकांठा जिले की नौ सीटें

  • वाव
  • थराड
  • धनेरा
  • दांता (अजजा)
  • वडगाम (एससी)
  • पालनपुर
  • दीसा
  • देवदार
  • कांकरेज

पाटन जिले से चार सीटें

  • राधनपुर
  • चनास्मा
  • पाटन
  • सिद्धपुर

महेसाणा जिले से सात सीटें

  • खेरालू
  • उंझा
  • विसनगर
  • बेचारजी
  • कड़ी (अ.जा.)
  • महेसाणा
  • विजापुर

साबरकांठा जिले की चार सीटें

  • हिम्मतनगर
  • इदार (एससी)
  • खेड़ब्रह्मा (अ.ज.जा.)
  • Prantij

अरवल्ली जिले की तीन सीटें

  • भिलोदा (अजजा)
  • मोडासा अरवल्ली
  • बायद

गांधीनगर जिले की पांच सीटें

  • दहेगाम
  • गांधीनगर दक्षिण
  • गांधीनगर उत्तर
  • मनसा
  • कलोल

अहमदाबाद जिले में इक्कीस सीटें

  • वीरमगाम
  • साणंद
  • घाटलोडिया
  • वेजलपुर
  • वावता
  • Ellisbridge
  • नारनपुरा
  • निकोल
  • नरोडा
  • ठक्करबापा नगर
  • बापूनगर
  • अमराईवाड़ी
  • दरियापुर
  • जमालपुर-खादिया
  • मणिनगर
  • दानिलिम्दा (अ.जा.)
  • साबरमती
  • असरवा (एससी)
  • दस्क्रोई
  • ढोलका
  • धांधुका
  • आणंद जिले से सात सीटें
  • खंभात
  • बोरसद
  • अंकलव
  • उमरेथ
  • आनंद
  • पेटलाड
  • सोजित्रा

खेड़ा जिले से छह सीटें

  • मटर
  • नाडियाड
  • मेहमदाबाद
  • महुधा
  • ठसरा
  • Kapadvanj

महिसागर जिले से तीन सीटें

  • बालासिनोर
  • Lunawada
  • संतरामपुर (अ.ज.जा.)

पंचमहल जिले की पांच सीटें

  • शेहरा
  • मोरवा हदफ (अजजा)
  • गोधरा
  • कलोल
  • हलोल

दाहोद जिले से छह सीटें

  • फतेपुरा (अजजा)
  • झालोद (अजजा)
  • लिमखेड़ा (एसटी)
  • दाहोद (अजजा)
  • गरबाडा (एसटी)
  • देवगढबरिया

वडोदरा जिले से दस सीटें

  • सावली
  • वाघोडिया
  • दभोई
  • वडोदरा शहर (SC)
  • Sayajigunj
  • अकोटा
  • रावपुरा
  • manjalpur
  • पदरा
  • कर्जन

छोटा उदेपुर जिले से तीन सीटें

  • छोटा उदयपुर (एसटी)
  • जेतपुर (अ.ज.जा.)
  • सांखेड़ा (अ.ज.जा.)
Gujarat Gujarat Election