scorecardresearch

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी पर 'रावण’ वाली टिप्पणी पर खड़गे की सफाई, बोले- मेरे बयान का दुरुपयोग कर रही है भाजपा

Gujarat Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना बचाव करते हुए कहा कि राजनीति व्यक्तियों के बारे में नहीं, बल्कि नीतियों के बारे में होती है.

Gujarat Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना बचाव करते हुए कहा कि राजनीति व्यक्तियों के बारे में नहीं, बल्कि नीतियों के बारे में होती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gujarat Election

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘रावण’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा की आलोचना का सामना कर रहे हैं.

Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘रावण’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा की आलोचना का सामना कर रहे हैं. गुजरात में जारी विधानसभा चुनाव के बीच अब खड़गे का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा चुनावी लाभ के लिए उनकी टिप्पणी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति व्यक्तियों के बारे में नहीं, बल्कि नीतियों के बारे में होती है. खड़गे ने कहा कि वह ‘‘प्रदर्शन की राजनीति’’ में विश्वास करते हैं, लेकिन भाजपा की राजनीति की शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है क्योंकि ‘‘वे इसे केवल एक व्यक्ति के बारे में बनाते हैं, जो हर जगह है.’’ गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की संभावनाओं से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी किसी के इशारे पर ‘‘कांग्रेस के वोट को विभाजित करने’’ के लिए काम कर रही है.

West Bengal: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की जनसभा से पहले ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, कई घायल

बयान के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या व्यक्तिगत हमले, जैसे कि उनकी ‘‘रावण’’ वाली टिप्पणी प्रचार अभियान की एक प्रमुख विशेषता बन गए हैं, खरगे ने कहा, ‘‘वे चुनावी लाभ के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खरगे ने कहा, ‘‘हमारे लिए, राजनीति व्यक्तियों के बारे में नहीं है. यह नीतियों के बारे में है, यह उनके (भाजपा के) प्रदर्शन के बारे में है और यह उस प्रकार की राजनीति के बारे में है जो वे करते हैं. वे इसे केवल एक व्यक्ति के बारे में बनाते हैं, जो हर जगह है.’’ खड़गे ने कहा, ‘‘भाजपा और प्रधानमंत्री की राजनीति की शैली में अकसर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है. मैंने चुनाव के सभी स्तरों पर उनके प्रचार की शैली के बारे में कई उदाहरण दिए, लेकिन वे मेरी टिप्पणी का चुनावी लाभ के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करता या व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता क्योंकि मेरे पास भी 51 साल का संसदीय राजनीति का अनुभव है. मैंने विकास, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी के मुद्दों पर (भाजपा सरकार की) आलोचना की.’’

क्या है पूरा मामला?

खरगे ने इस हफ्ते की शुरुआत में अहमदाबाद में एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से “उनका चेहरा देखकर वोट करने” के लिए कहते हैं. खरगे ने पूछा था, ‘‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.’’ खरगे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया था. गुजरात में प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान के बारे में खरगे ने कहा कि यह राज्य में भाजपा सरकार के खराब प्रदर्शन को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या किसी प्रधानमंत्री ने (अतीत में) इस तरह का प्रचार किया था? जब मैं एक छात्र था, तो मैं पंडित जवाहरलाल नेहरू को देखता था, फिर मैंने लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी को देखा, फिर मैंने मोरारजी देसाई और अन्य दलों के नेताओं को भी देखा.. अगर राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले 27 साल लोगों के लिए काम किया होता तो इतना प्रचार करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.’’

PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियों को बड़ी राहत, NPCI ने दो साल बढ़ाई 30% मार्केट शेयर नियम की डेडलाइन

AAP का एकमात्र इरादा कांग्रेस को कमजोर करना: खड़गे

आम आदमी पार्टी के आक्रामक प्रचार अभियान और पार्टी द्वारा इस बार गुजरात की 182 में से 181 सीट पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा कि इसका एकमात्र इरादा कांग्रेस को कमजोर करना है. उन्होंने कहा, ‘‘वे दुष्प्रचार कर रहे हैं. हमें ऐसी जानकारी मिली है कि वे कांग्रेस के वोट प्रभावित करना चाहते हैं. मैं कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि अगर मैं सच भी बोलूंगा तो उसे कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. कुछ लोगों को वोट बांटने के लिए कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है. यह उनका मुख्य उद्देश्य है. नहीं तो वे कितने बूथ, कितने गांव, कितनी पंचायतों में गए हैं? वे केवल शहरों में गए हैं.’’

Mallikarjun Kharge Gujarat Election Bjp Congress