/financial-express-hindi/media/post_banners/fpEsjRbTV7qViiuVmHDn.jpg)
Gujarat Election Voting Live: गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है.
Gujarat Election 2022, Phase 2 voting Live: गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने खुद अहमदाबाद के रानिप में जाकर अपना वोट डाला. गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद के नारंगपुरा में अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर मतदान किया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को होनी है. नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.
बता दें कि जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत गुजरात के 14 जिले शामिल हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है.
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 4.90 करोड़ वोटर हैं. इनमें 2.53 करोड़ पुरुष और 2.37 करोड़ महिलाएं हैं. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरूरत पड़ती है.
- 16:18 (IST) 05 Dec 2022गुजरात चुनाव में 3 बजे तक 50% वोटिंग
गुजरात चुनाव में 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. साबरकांठा में सबसे ज्यादा 57 फीसदी तो अहमदाबाद में सबसे कम 44.50 फीसदी वोटिंग हुई है.
50.51% voter turnout recorded till 3pm in the second and the last phase of the Gujarat Assembly elections: Election Commission of India pic.twitter.com/Q0qjoNQael
— ANI (@ANI) December 5, 2022 - 15:06 (IST) 05 Dec 2022कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
कांग्रेस के आदिवासी नेता और गुजरात के बनासकांठा जिले की सुरक्षित दांता सीट से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार कांति खराड़ी ने बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर शेयर किए गए वीडियो में खराड़ी ने कहा है कि बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी और उनके साथियों ने पहले तो उनकी गाड़ी रोकी और जब वे वापस लौटने लगे तो उन पर हमला कर दिया. दांता के निवर्तमान विधायक खराड़ी का आरोप है कि हमलावरों के पास तलवार समेत कई घातक हथियार थे, जिनसे बचने के लिए उन्हें कई किलोमीटर तक भागना पड़ा और फिर काफी देर तक जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई.
- 15:01 (IST) 05 Dec 2022कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
कांग्रेस के आदिवासी नेता और गुजरात के बनासकांठा जिले की सुरक्षित दांता सीट से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार कांति खराड़ी ने बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर शेयर किए गए वीडियो में खराड़ी ने कहा है कि बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी और उनके साथियों ने पहले तो उनकी गाड़ी रोकी और जब वे वापस लौटने लगे तो उन पर हमला कर दिया. दांता के निवर्तमान विधायक खराड़ी का आरोप है कि हमलावरों के पास तलवार समेत कई घातक हथियार थे, जिनसे बचने के लिए उन्हें कई किलोमीटर तक भागना पड़ा और फिर काफी देर तक जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई.
- 12:39 (IST) 05 Dec 2022पीएम मोदी की मां हीराबेन ने किया मतदान
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर के रायसन प्राइमरी स्कूल में मतदान किया.
Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi casts her vote for the second phase of #GujaratAssemblyPolls in Raysan Primary School, Gandhinagar pic.twitter.com/ZfWcBXWCfI
— ANI (@ANI) December 5, 2022 - 12:36 (IST) 05 Dec 2022गुजरात चुनाव: अहमदाबाद में सबसे कम मतदान
गुजरात चुनाव के दसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी से कुछ ज्यादा मतदान हुआ है. अहमदाबाद में सबसे कम 16.95 फीसदी मतदान हुआ.
Gujarat polls second phase: Voter turnout at 19.17 per cent, Ahmedabad lowest with 16.95 pc
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/aLyqpWfFvw
#GujaratBypolls#VoterTurnout#ahemdabadpic.twitter.com/jdpJbFe5K0 - 11:50 (IST) 05 Dec 2022हार्दिक पटेल ने किया मतदान
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने मतदान किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी की 150 सीटों की जीत का दावा किया.
Gujarat polls: Hardik Patel casts vote, says BJP will win 150 seats
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/f6DWuoNGcw
#GujaratAssemblyPolls#HardikPatel#BJPpic.twitter.com/u4onj9Bwqw - 11:30 (IST) 05 Dec 2022अमित शाह ने फैमिली संग किया मतदान
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फैमिली संग अहमदाबाद के नारनपुरा में AMC सबजोनल ऑफिस में मतदान किया. उनके साथ बेटे जय शाह भी थे.
Union Home Minister Amit Shah, along with members of his family including his son and BCCI secretary Jay Shah, casts his votes at AMC Sub-Zonal Office in Naranpura of Ahmedabad. #GujaratAssemblyPollspic.twitter.com/7bgKV556Qr
— ANI (@ANI) December 5, 2022 - 10:06 (IST) 05 Dec 2022गुजरात कांग्रेस चीफ का आरोप
गुजरात कांग्रेस चीफ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि चुनाव में बीजेपी गवर्नमेंट मशीनरी का गलत इस्तेमाल करती है.
BJP using police, govt machinery to influence polling, alleges Gujarat Congress chief
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/qrylKMLDNN
#BJP#GujaratAssemblyPolls#GujaratCongressChiefpic.twitter.com/QDqDdiqHVG - 10:03 (IST) 05 Dec 2022सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में सुबह 9 बजे तक 5 से कम मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी मतदान हुआ.
4.75% voter turnout recorded till 9 am, in the second phase of #GujaratElections2022pic.twitter.com/gE1d3ZfA00
— ANI (@ANI) December 5, 2022 - 09:44 (IST) 05 Dec 2022गुजरात के CM ने किया मतदान
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल के बूथ नंबर 95 पर मतदान किया.
Ahmedabad | Gujarat CM Bhupendra Patel casts his vote for the second phase of Gujarat Assembly elections at Booth 95, Shilaj Anupam School#GujaratAssemblyPollspic.twitter.com/hCE4zgC8XH
— ANI (@ANI) December 5, 2022 - 09:41 (IST) 05 Dec 2022पीएम मोदी ने डाला वोट
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया.
Gujarat polls second phase: PM Modi casts vote in Ahmedabad
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/EcAkh4vCca
#GujaratAssemblyPolls#PMModipic.twitter.com/qSXJDBNZc4 - 09:16 (IST) 05 Dec 2022हार्दिक पटेल की पत्नी ने किया जीत का दावा
गुजरात के वीरमगाम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल ने कहा कि यहां कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक को चुनौतियां पसंद हैं और वह इस चुनौती से भी पार पा लेंगे. वह निश्चित रूप से जीतेंगे.
- 09:15 (IST) 05 Dec 2022पीएम मोदी अहमदाबाद में करेंगे मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज को मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे. अपने पैतृक राज्य के दौरे पर आए पीएम मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डालेंगे.
- 09:13 (IST) 05 Dec 2022अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया कि आज गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
- 09:12 (IST) 05 Dec 2022833 उम्मीदवार मैदान में
उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए 61 दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे.
- 09:12 (IST) 05 Dec 202226,409 मतदान केंद्र, 36,000 EVM
चुनाव आयोग ने अंतिम चरण के लिए 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इस दौरान करीब 36,000 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) का प्रयोग किया जाएगा. राज्य के 93 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने की सुविधाओं के लिए 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है.