/financial-express-hindi/media/post_banners/PF0cImpMsBVm7OJEfRT0.jpg)
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुई रिवाबा पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी.
Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें भाजपा ने जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को सियासी पिच पर उतारा है. आज हम आपको भाजपा की इस प्रत्याशी के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है रिवाबा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रिवाबा जड़ेजा पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में काम कर रही हैं. रिवाबा करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुई रिवाबा पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी. रिवाबा के पति रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकट टीम के मशहूर खिलाड़ी हैं.
रिवाबा जडेजा कौन हैं
रिवाबा की शादी 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई थी. मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली रिवाबा जडेजा का बचपन राजकोट में बीता है. रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी गुजरात के एक बड़े उद्योगपति और कांट्रैक्टर हैं. सियासी परिवार से संबंध देखें तो रिवाबा कांग्रेस नेता हरी सिंह सोलंकी की भतीजी हैं. इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी ननद नैना जडेजा ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.
भारी घाटे के बाद टाटा मोटर्स में बिकवाली, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर खरीदें या बेच दें
रिवाबा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 50.2K followers हैं. रिवाबा अपने फॉलोवर्स से सीधे संवाद करना पसंद करती हैं. रिवाबा सामाजिक जीवन के साथ ही अपनी परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं. रिवाबा एक बेटे की मां भी हैं. रिवाबा सात्विक जीवन जीना पसंद करती हैं. उन्हें गुजराती खाना बहुत पसंद है. रिवाबा की मां प्रफुल्ल बा सोलंकी रेलवे में काम करती थीं. रिवाबा अपने माता-पिता के एकलौती संतान हैं.