scorecardresearch

Gujarat Election 2022 : गुजरात में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, 16 का एलान अब भी बाकी

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 160 उम्मीदवार घोषित किए थे, दूसरी सूची में सिर्फ 6 नाम, अब तक 16 महिलाओं को टिकट

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 160 उम्मीदवार घोषित किए थे, दूसरी सूची में सिर्फ 6 नाम, अब तक 16 महिलाओं को टिकट

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gujarat Election 2022, Second list, BJP candidates, released,

File Image.

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. भाजपा ने धोराजी विधानसभा सीट पर महेन्द्र भाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर (ईस्ट) से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट) से हितेश देवजी वसावा और चोर्यासी से संदीप देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की ओर से 182 विधानसभा सीटों में से 166 पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है, जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं. भाजपा ने पहली लिस्ट में 14 तो दूसरी दूसरी लिस्ट में 2 महिलाओं को टिकट दिया है.

विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट

Advertisment

इससे पहले पार्टी ने 160 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं मोरबी सीट से मौजूदा विधायक विधायक ब्रजेश मेरजा का टिकट काटकर उनकी जगह पर कांतिलाल अमृतिया पर दांव लगाया गया है.

सहमति से काटे गए टिकट

पहली लिस्ट का एलान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में किया था. उन्होंने बताया कि पार्टी ने बातचीत और मौजूदा विधायकों की सहमति के बाद 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल ने युवाओं को मौका दिये जाने की बात कहते हुए चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था.

Twitter ने 644 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट्स को भी मिल रहा Blue Tick

भाजपा ने 16 महिलाओं को बनाया है उम्मीदवार

दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा की महिला उम्मीदवारों की संख्या 16 हो गई है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 14 और दूसरी लिस्ट में 2 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले चरण में प्रदेश की 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. 

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा.

Assembly Elections Gujarat Gujarat Election Election Commission