scorecardresearch

Gujarat Election 2022 Live Updates: गुजरात चुनाव के पहले दौर में 57% से ज्यादा मतदान, अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो

Gujarat Election phase 1 voting Live: गुजरात में जिन 89 सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें पिछली बार 48 पर बीजेपी और 40 पर कांग्रेस की जीत हुई थी.

Gujarat Election phase 1 voting Live: गुजरात में जिन 89 सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें पिछली बार 48 पर बीजेपी और 40 पर कांग्रेस की जीत हुई थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gujarat Election 2022 | Gujarat Election Live Voting | Gujarat Election phase 1 voting

Gujarat Election Voting Live: गुजरात चुनाव में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.

Gujarat Election 2022, Phase 1 voting Live: गुजरात विधानसभा के लिए मतदान का पहला दौर आज यानी 1 दिसंबर को पूरा हो गया. शाम 5 बजे तक राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर 57 फीसदी से ज्यादा मतदान किए जाने की खबर है. हालांकि मतदान के इन आंकड़ों में अंतिम तौर पर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. राज्य के 19 जिलों में पड़ने वाली 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. पहले चरण के मतदान के दौरान 14,382 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान किया गया. राज्य में चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के तहत 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश में हो चुके विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना 8 दिसंबर को ही होगी.

गुजरात विधानसभा के इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टीं (AAP) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) समेत 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने पहले फेज की सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. 89 में से 88 पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में कुल 339 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 48 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.

Advertisment

  • 19:03 (IST) 01 Dec 2022
    अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोडशो

    गुजरात में पहले दौर का मतदान आज खत्म हो गया, लेकिन सियासत की जंग अब भी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी इसी चुनावी जंग को आगे बढ़ाते हुए आज शाम अहमदाबाद में 30 किलोमीटर लंबा रोडशो कर रहे हैं. इस दौरान सड़कों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शाम 5 बजे पहले दौर का मतदान खत्म होने के थोड़ी देर बाद शुरू हुए इस रोडशो में प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पूर्वी इलाके से होकर गुजर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम दौर का मतदान 5 दिसंबर को होना है.


  • 18:58 (IST) 01 Dec 2022
    पहले दौर में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान

    गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान आज पूरा हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है.


  • 17:44 (IST) 01 Dec 2022
    गुजरात चुनाव के पहले चरण में 56.88% मतदान

    गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया. विधानसभा की 89 सीटों पर आज 56.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


  • 17:37 (IST) 01 Dec 2022
    कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कल्लोल में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि कौन मुझे ज्यादा से ज्यादा गालियां देता है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां देना पूरे गुजरात का अपमान है. इसीलिए गुजरात की जनता बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा. पीएम मोदी ने यह बात मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल में दिए उस बयान के जवाब में कही, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी हर चुनाव में अपना ही चेहरा दिखाकर वोट मांगते हैं, क्या उनके रावण की तरह सौ सिर हैं. गुजरात की जिन 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहां तो चुनाव प्रचार बंद है, लेकिन राज्य के बाकी इलाकों में चुनाव प्रचार जारी है.


  • 17:08 (IST) 01 Dec 2022
    तापी में सबसे ज्यादा मतदान, जामनगर में सबसे कम

    गुजरात के विधानसभा चुनाव में आज हो रहे मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 63.98 फीसदी मतदान तापी में दर्ज किया गया, जबकि जामनगर में 3 बजे तक महज 42.44 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले, जो राज्य में सबसे कम है.


  • 16:20 (IST) 01 Dec 2022
    कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कल्लोल में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि कौन मुझे ज्यादा से ज्यादा गालियां देता है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां देना पूरे गुजरात का अपमान है. उन्होंने कहा कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा. पीएम मोदी ने यह बात मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल में दिए उस बयान के जवाब में कही, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी हर चुनाव में अपना ही चेहरा दिखाकर वोट मांगते हैं, क्या उनके रावण की तरह सौ सिर हैं.

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद में कहा कि कांग्रेस नेताओं के पीएम मोदी को गाली देने का बदला राज्य की जनता बीजेपी को वोट देकर चुकाएगी. गुजरात की जिन 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहां तो चुनाव प्रचार बंद है, लेकिन राज्य के बाकी इलाकों में चुनाव प्रचार जारी है.


  • 16:09 (IST) 01 Dec 2022
    कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कल्लोल में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि कौन मुझे ज्यादा से ज्यादा गालियां देता है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां देना पूरे गुजरात का अपमान है. इसीलिए गुजरात की जनता बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा. पीएम मोदी ने यह बात मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल में दिए उस बयान के जवाब में कही, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी हर चुनाव में अपना ही चेहरा दिखाकर वोट मांगते हैं, क्या उनके रावण की तरह सौ सिर हैं. गुजरात की जिन 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहां तो चुनाव प्रचार बंद है, लेकिन राज्य के बाकी इलाकों में चुनाव प्रचार जारी है.


  • 16:00 (IST) 01 Dec 2022
    गुजरात की 89 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान

    गुजरात विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक औसतन 48.48 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम 5 तक चलेगी.


  • 12:26 (IST) 01 Dec 2022
    पहले मतदान, फिर शादी

    प्रफुलभाई मोरे ने अपनी शादी से ठीक पहले मतदान किया. मतदान के लिए उन्‍होंने शादी का टाइम आज सुबह से टालकर शाम को करवा दिया.


  • 12:22 (IST) 01 Dec 2022
    ग्रामीण इलाकों में वोटिंग तेज

    पहले चरण की वोटिंग में ग्रामीण इलाके आगे दिख रहे हैं. 11 बजे के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 19 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिण गुजरात में आने वाले डांग जिले में अभी तक सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई. वहां 24.99 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. मोरबी, नर्मदा और नवसारी में अच्छी वोटिंग हुई है. यहां पर 20 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. सूरत में सुबह 11 बजे तक 16.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं राजकोट में 18.98 फीसद वोटिंग हुई.


  • 11:03 (IST) 01 Dec 2022
    क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने किया मतदान

    क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने किया मतदान


  • 11:01 (IST) 01 Dec 2022
    सुबह 9 बजे तक 4.92 मतदान

    गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ है.


  • 09:42 (IST) 01 Dec 2022
    साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले

    अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले.


  • 09:40 (IST) 01 Dec 2022
    रोजगार के लिए करें मतदान: राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने ट्विट किया कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है कि रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए वोट करें.


  • 09:08 (IST) 01 Dec 2022
    पीएम मोदी का रोड शो

    पीएम मोदी आज अहमदाबाद में 50 किलोमीटर का रोड शो करेंगे.


  • 09:06 (IST) 01 Dec 2022
    राजकोट से रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट

    गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.


  • 09:04 (IST) 01 Dec 2022
    पीएम मोदी ने रिकॉर्ड वोट करने के लिए अपील की

    पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.


  • 09:03 (IST) 01 Dec 2022
    गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने किया मतदान

    गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने किया मतदान.


  • 08:38 (IST) 01 Dec 2022
    पीएम मोदी ने रिकॉर्ड वोट करने के लिए अपील की

    पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.


  • 08:37 (IST) 01 Dec 2022
    विकासयात्रा को जारी रखने के लिए करें मतदान: अमित शाह

    अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं पहले चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और भारी संख्या में मतदान करें.


  • 08:37 (IST) 01 Dec 2022
    कई बड़े नाम पहले फेज में

    गुजरात विधानसभा की इन 89 सीटों पर कई बड़े नाम की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है. इनमें जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अलग-अलग सीटों से बीजेपी नेता और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और बीजेपी विधायक पुरनेश मोदी, भावनगर ग्रामीण से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी की किस्मत दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस की बात करें तो ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा और आदिवासी नेता छोटू बसावा अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.


  • 08:37 (IST) 01 Dec 2022
    पहले फेज में कितने वोटर्स

    गुजरात में कुल 4,91,35,400 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 2,39,76,670 मतदाता पहले चरण में मतदान करने की अहर्ता रखते हैं. इनमें से 5.74 लाख मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है जबकि 4,945 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 99 साल से अधिक है.


  • 08:36 (IST) 01 Dec 2022
    पहचे चरण में 25,430 मतदान केंद्र

    निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहचे चरण में 25,430 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिनमें से 3,311 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं और बाकी के 11,071 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं.


Arvind Kejriwal Gujarat Election Bjp Congress Narendra Modi Rahul Gandhi