scorecardresearch

Gujarat Election Result Live: गुजरात में चला बीजेपी का रोडरोलर, कांग्रेस और AAP हो गए साफ, भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को लेंगे शपथ

Gujarat Assembly Election Result 2022 Live: गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है, वह भी अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ.

Gujarat Assembly Election Result 2022 Live: गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है, वह भी अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gujarat Election Result Live | Gujarat Election 2022 | Gujarat Assembly Election Result Live | विधानसभा चुनाव 2022 |

Gujarat Assembly Election,गुजरात चुनाव परिणाम 2022 Live: गुजरात के पिछले चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. (Photo : PTI)

Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात में बीजेपी की जीत ने इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चले उसके रोडरोलर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सफाया कर दिया है. मतगणना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 182 सीटों में से 158 फिलहाल बीजेपी के खाते में दिखाई दे रही हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, जो राज्य में उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. वहीं बीजेपी ने अपने इस प्रदर्शन से 1985 का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जब माधव सिंह सोलंगी की अगुवाई में कांग्रेस ने 149 विधानसभा सीटें जीती थीं.

खबर आ रही है कि प्रदेश की कमान एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ही संभालेंगे और वो 12 दिसंबर को पीएम मोदी की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम और कद्दावर नेता भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. इस पहले सिर्फ पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा ने ही लगातार इतनी बार जीत हासिल करके सरकार बनाई है. प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार करके बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी का बुलबुला भी फूट गया है. राज्य में उसकी संभावित सीटों की संख्या 5 के भीतर ही सिमटती दिख रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने 90 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. गुजरात चुनाव परिणामों से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए आप फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस डॉट कॉम हिंदी के साथ जुड़े रहें.

Advertisment

Gujarat Assembly Election Results 2022 Live Counting: BJP takes a massive lead, AAP CM face trails


  • 17:40 (IST) 08 Dec 2022
    पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को सराहा

    गुजरात में रिकॉर्ड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी पार्टी वर्कर्स और गुजरात की जनता को धनयवाद दिया है.


  • 17:37 (IST) 08 Dec 2022
    अमित शाह ने गुजरात की जनता का जताया आभार

    गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात की जनता का आभार जताया है.


  • 16:19 (IST) 08 Dec 2022
    गुजरात के नतीजे : बीजेपी 157, कांग्रेस 16

    मतगणना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर मौजूदा रुझान:

    बीजेपी - 157

    कांग्रेस - 16

    आप - 5

    अन्य - 4


  • 12:05 (IST) 08 Dec 2022
    वडगाम सीट : जिग्नेश मेवाणी पीछे

    गुजरात की वडगाम सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक और चर्चित दलित नेता जिग्नेश मेवाणी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मणिभाई वाघेला से पीछे चल रहे हैं. चार दौर की मतगणना के बाद मेवाणी को 15,455 मत मिले थे और वह भाजपा उम्मीदवार वाघेला से 3,361 मतों से पीछे थे.


  • 12:04 (IST) 08 Dec 2022
    गोधरा सीट पर बीजेपी आगे

    गुजरात के गोधरा विधानसभा सीट पर 8 दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सी.के. राउलजी अपनी निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी रश्मिताबेन चौहान से आगे चल रहे हैं. गोधरा में राउलजी ने चौहान के खिलाफ 25 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना रखी है.


  • 11:56 (IST) 08 Dec 2022
    बीजेपी 153, कांग्रेस 19, आप 6

    गुजरात की कुल 182 में 182 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है –

    बीजेपी – 153

    कांग्रेस – 19

    आप – 6

    अन्य – 4


  • 10:32 (IST) 08 Dec 2022
    बीजेपी 157, कांग्रेस 16, आप 6

    गुजरात की कुल 182 में 182 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है –

    बीजेपी – 157

    कांग्रेस – 16

    आप – 6

    अन्य – 3


  • 10:31 (IST) 08 Dec 2022
    राजनाथ सिंह: गुजरात में जीत का था भरोसा

    देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हमें जीत का भरोसा था. जनता को पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है.


  • 10:15 (IST) 08 Dec 2022
    बीजेपी 155, कांग्रेस 18, आप 6

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुजरात की कुल 182 में 182 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है –

    बीजेपी – 155

    कांग्रेस – 18

    आप – 6

    अन्य – 3


  • 10:14 (IST) 08 Dec 2022
    मोरबी से बीजेपी आगे

    गुजरात चुनाव में मोरबी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी कांतिलाल आगे चल रहे हैं.


  • 09:41 (IST) 08 Dec 2022
    हार्दिक पटेल आगे

    वीरमगाम से बीजेपी के प्रत्‍याशी हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं.


  • 09:15 (IST) 08 Dec 2022
    बीजेपी 143, कांग्रेस 26, आप 8

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुजरात की कुल 182 में 177 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है –

    बीजेपी – 143

    कांग्रेस – 26

    आप – 8

    अन्य – 1


  • 08:45 (IST) 08 Dec 2022
    बीजेपी 130, कांग्रेस 39, आप 5

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुजरात की कुल 182 में 175 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है -

    बीजेपी - 130

    कांग्रेस - 39

    आप - 5

    अन्य - 1


  • 08:33 (IST) 08 Dec 2022
    शुरुआती रुझानों में बीजेपी शानदार बहुमत की ओर

    शुरुआती रुझानों में पार्टियों की मौजूदा स्थिति :

    (182 में से 140 सीटों के रुझान)

    बीजेपी - 106

    कांग्रेस - 29

    आप - 4

    अन्य - 1


  • 08:30 (IST) 08 Dec 2022
    रुझानों में बीजेपी को शानदार बढ़त

    शुरुआती रुझानों में पार्टियों की मौजूदा स्थिति :

    बीजेपी - 101

    कांग्रेस - 29

    आप - 4

    अन्य - 1


  • 08:26 (IST) 08 Dec 2022
    109 सीटों के रुझान

    182 में से 109 सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. इनमें 84 पर बीजेपी और 24 पर कांग्रेस आगे है. आप को 3 सीटों पर शुरुआती बढ़त मिली है. अन्य 1 सीट पर आगे हैं.


  • 08:17 (IST) 08 Dec 2022
    शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

    गुजरात चुनाव में मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है.


  • 08:01 (IST) 08 Dec 2022
    वडगाम में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी दोबारा जीतेंगे?

    वडगाम विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और लोकप्रिय दलित नेता जिग्नेश मेवाणी एक बार फिर उम्मीदवार हैं. 2017 में वे कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीते थे और इस बार उन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या वे एक बार फिर से जीत दर्ज करने में सफल होंगे? बीजेपी ने मेवाणी के मुकाबले मणिलाल वघेला को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने दलपत भाटिया को टिकट दिया है.


  • 07:58 (IST) 08 Dec 2022
    वडगाम में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी दोबारा जीतेंगे?

    वडगाम विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और लोकप्रिय दलित नेता जिग्नेश मेवाणी एक बार फिर उम्मीदवार हैं. 2017 में वे कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीते थे और इस बार उन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या वे एक बार फिर से जीत दर्ज करने में सफल होंगे? बीजेपी ने मेवाणी के मुकाबले मणिलाल वघेला को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने दलपत भाटिया को टिकट दिया है.


  • 07:52 (IST) 08 Dec 2022
    घाटलोडिया से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हैं बीजेपी उम्मीदवार

    अहमदाबाद की घाटलोडिया विधानसभा सीट बीजेपी का बेहद मजबूत गढ़ मानी जाती है. यहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पार्टी के उम्मीदवार हैं. पाटीदार वोटों के वर्चस्व वाली इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल भी विधायक रह चुकी हैं. 2017 में भूपेंद्र पटेल ने यह सीट 1 लाख 17 हजार वोटों के अंतर से जीती थी.


  • 07:48 (IST) 08 Dec 2022
    वीरमगाम से हार्दिल पटेल हैं बीजेपी उम्मीदवार

    वीरमगाम विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल हैं. युवा पाटीदार नेता पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सबसे प्रबल विरोधी बनकर उभरे थे. लेकिन अब वे कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी के पाले में आ चुके हैं. आप ने यहां से कुवरजी ठाकोर को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 2017 में 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले लाखाभाई भारवाड़ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.


  • 07:44 (IST) 08 Dec 2022
    गुजरात की महत्वपूर्ण सीटें

    गुजरात की इन विधानसभा सीटों पर सबकी नजर रहेगी : खंभालिया, घाटलोडिया, सूरत, वीरमगाम, मोरबी, मणिनगर, गोधरा, जामनगर नॉर्थ, दानीलिमडा, द्वारका और वडगाम.


  • 06:56 (IST) 08 Dec 2022
    एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी

    5 दिसंबर को सामने आए तमाम एग्जिट पोल गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर चुके हैं.


  • 06:54 (IST) 08 Dec 2022
    2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं

    2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. यह 1985 के बाद से कांग्रेस का सबसे बेहतर प्रदर्शन था. 1985 में कांग्रेस को 149 सीटें मिली थीं. लेकिन उसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य की सत्ता में कभी वापसी नहीं कर पाई.


  • 06:53 (IST) 08 Dec 2022
    2017 में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं

    गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी.


  • Gujarat Election Aam Aadmi Party Gujarat Government Aap Bharatiya Janata Party Bjp Congress Narendra Modi Gujarat