/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/30/happy-durga-ashtami-2025-09-30-09-29-56.jpg)
Durga Ashtami Messages : दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और मंगल संदेश भी भेजते हैं. (AI Image)
Happy Durga Maha Ashtami 2025 wishes, images, quotes, status, messages, photos : आज नवरात्रि (Navratri Festival) का आठवां दिन है, जो मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है. दुर्गा अष्टमी का त्योहार शक्ति, भक्ति और आस्था का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा की पूजा विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण होती है. इस दिन श्रद्धालु मां महागौरी की आराधना कर और उनकी कृपा से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना करते हैं. माना जाता है कि इनकी पूजा सबसे जल्दी फलदायी होती है।
देवी महागौरी की साधना करने से सुख-समृद्धि आती है. अष्टमी के दिन कन्या पूजन और हवन का भी खास महत्व होता है. हालांकि, इस सब की शुरुआत शुभकामनाओं के साथ होती है. इस शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और मंगल संदेश (Happy Durga Ashtami 2025) भी भेजते हैं. हमने यहां कुछ खास संदेश आपके लिए एक साथ कलेक्ट किया है, जिसमें से आप भी चुन सकते हैं.
इन संदेशों के साथ भेजें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते,
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार
माता आई हैं, खुशियों के भंडार लायी हैं,
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
तो प्रेम से बोलो जय माता दी
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
दुर्गा अष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.
जो करें मां दुर्गा का मनन, कटे उसके सारे कलेश
युग-युग में साधु मुनि देते हैं सबको यह उपदेश.
मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
दुर्गा अष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.
जगत पालन हार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति की आधार हैं मां,
हम सब की रक्षा की अवतार हैं मां, जय माता दी
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस दुर्गा अष्टमी मिलें आपको खुशियां हजार.
मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले,
हर दुख से आपको निजात मिले,
सुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,
महाअष्टमी पर खुशियां ही खुशियां छाए
भक्ति में डूबा हर दिल हो,
सच्चाई से रोशन हर पल हो,
मां का आशीर्वाद सदा संग रहे,
आपका जीवन मंगलमय रहे
महाअष्टमी का पावन दिन आया,
संग अपने खुशियों का दीप लाया,
मां के चरणों में शीश झुकाएं,
जीवन में सुख-शांति पाएं
संकटों से अब न डरना,
मां के नाम का स्मरण करना,
हर मुश्किल होगी आसान,
मां का हाथ रहे सदा आपके साथ
मां दुर्गा की ज्योति जलती रहे,
हर घड़ी आपको राह दिखाती रहे,
दुआ है मेरी सदा आपके लिए,
महाअष्टमी पर खुशियां मिलती रहे
मां शक्ति का आशीर्वाद मिले,
हर सपना आपके हाथों में खिले,
भक्ति से मन को सजाएं,
मां अष्टमी का पर्व मनाएं
खुशियों का सागर उमड़े,
दुखों का नाम भी न जुड़े,
मां का आशीर्वाद पाए,
हर मन खुशी से झूम जाए
महाअष्टमी का पावन अवसर है,
भक्ति का इसमें गहरा असर है,
मां से मांगो मनचाहा वरदान,
पूरे होंगे आपके अरमान
जीवन में आएं नए उजाले,
हर दिन बने पर्व के हवाले,
मां का आशीर्वाद साथ हो,
सदा आपके जीवन में प्रकाश हो
मां के चरणों में जो सिर झुकाते हैं,
उनके जीवन में सुख समाते हैं,
महाअष्टमी का दिन है निराला,
सबको खुशियां दे निरंतर प्यारा
मां दुर्गा का नाम जपते चलो,
भक्ति के दीप जलाते चलो,
महाअष्टमी पर खुशियां लाएं,
सारे जग में आनंद छाएं
सच्ची श्रद्धा और भक्ति से,
मां के दर पर झुकते हैं,
महाअष्टमी का पावन पर्व,
सबके दिल को छूते हैं
मां का आशीर्वाद बरसता रहे,
हर दुख से आप बचते रहें,
महाअष्टमी की शुभकामना है,
सुख-शांति का दीप जलता रहे
मां शक्ति का रूप है निराला,
जिसने किया सब दुखों का पाला,
महाअष्टमी पर करें उनका ध्यान,
मिट जाए जीवन का हर क्लेश महान
मां की पूजा से मन निर्मल हो,
भक्ति से जीवन सफल हो,
महाअष्टमी का दिन है खास,
हर दिल में हो खुशियों का वास
खुशबू फूलों की महकाए,
मां का आशीर्वाद संग लाए,
महाअष्टमी का पावन पर्व,
आपको सुख-समृद्धि दिलाए
भक्ति में शक्ति छिपी होती है,
मां की कृपा हर ओर होती है,
महाअष्टमी का शुभ दिन आया,
खुशियों का पैगाम लाया
मां की आराधना करें सभी,
भक्ति में लीन रहें सभी,
महाअष्टमी का दिन है पावन,
संग लाए खुशियां अनगिनत
सच्चे दिल से मां को बुलाओ,
मन के दुख सभी मिटाओ,
महाअष्टमी की शुभ बेला है,
खुशियों का इसमें मेला है
संकट हरने वाली माता,
कर दो जीवन सुखद और साता,
महाअष्टमी पर यही है दुआ,
आपके जीवन में छाए खुशियों का धुआं