scorecardresearch

Happy Eid Milad un Nabi 2025: इन मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को कहें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद

Happy Eid Milad un Nabi 2025: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर आप भी अपनों को इन बैनर, पोस्टर, फोटो और कोट्स के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं. यह खास दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.

Happy Eid Milad un Nabi 2025: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर आप भी अपनों को इन बैनर, पोस्टर, फोटो और कोट्स के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं. यह खास दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Eid un

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद. (Image : Freepik)

Happy Eid Milad un Nabi 2025: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जिसे आमतौर पर ईद-ए-मिलाद कहा जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के सबसे अहम त्योहारों में से एक है. यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लाम का प्रवर्तक और अल्लाह का आखिरी संदेशवाहक माना जाता है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय पैगंबर की जिंदगी, उनकी शिक्षाओं और त्याग को याद करता है.

त्योहार के दौरान देश और दुनिया भर में नमाज़, धार्मिक सभाएँ, जुलूस और खैरात के काम किए जाते हैं. घरों, मस्जिदों और गलियों को रोशनी और बैनरों से सजाया जाता है. मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है और लोगों को पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाएँ—शांति, करुणा, इंसानियत और जरूरतमंदों की मदद—याद दिलाई जाती हैं.

Advertisment

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2025 के मौके पर अपनों को मुबारकबाद देने के लिए शुभकामनाएँ, संदेश और कोट्स भेजना आम परंपरा है. इस खास दिन पर पेश हैं टॉप 50 विशेज़, मैसेज और कोट्स जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

अपनों को दें मोहब्बत और दुआओं से भरे टॉप विशेज

  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! आपकी ज़िंदगी शांति और खुशियों से भर जाए.
  • आपको एक मुबारक दिन की शुभकामनाएँ, जो मोहब्बत और ईमान से रोशन हो.
  • पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाएँ आपको आज और हमेशा राह दिखाएँ.
  • हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी! जहाँ जाएँ, वहाँ नेकी और खुशियाँ बाँटते रहें.
  • अल्लाह की रहमतें आप और आपके परिवार पर इस खास दिन पर बरसें.
  • यह दिन दुआ, चिंतन और शुक्रगुज़ारी से भरा रहे, यही कामना है.
  • इस पवित्र दिन को शांति, मोहब्बत और इबादत के साथ मनाइए.
  • पैगंबर मोहम्मद का नूर हमेशा आपके दिल को रोशन करता रहे.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! आपकी हर दुआ आज कबूल हो.
  • आपको दिल से दुआएँ – खुशियाँ, ईमान और तरक्की के लिए.
  • यह दिन आपको रहमत, दया और उदारता के साथ जीने की प्रेरणा दे.
  • दुआ है कि आपकी ईद मोहब्बत, इबादत और खुशियों से भरी हो.
  • आपकी ज़िंदगी ईमान, उम्मीद और बरकतों से भर जाए.
  • हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी! अपने अपनों के साथ इस दिन को यादगार बनाइए.
  • अल्लाह आप और आपके परिवार पर रहमत, अमन और कामयाबी बरसाए.
  • इस ईद पर आपको सुकून, संतोष और रूहानी तरक्की मिले.
  • आपका दिल शुक्रगुज़ारी से और रूह अमन से भर जाए.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! यह दिन आपकी ज़िंदगी में हमेशा हमआहंगी लाए.
  • पैगंबर की शिक्षाओं को मोहब्बत, विनम्रता और इंसानियत के साथ याद कीजिए.
  • इस पवित्र दिन की बरकतें आप और आपके परिवार पर रोशनी की तरह बरसें.
  • आपको इबादत, दुआ और रूहानी सुकून से भरा दिन मिले.
  • इस ईद पर आपका ईमान और मज़बूत हो, दिल और उदार बने.
  • हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी! आपकी हर अदा मोहब्बत और रहमत का पैग़ाम बने.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2025 मुबारकबाद संदेश

  • अल्लाह आपके रास्ते को रोशन करे और आपको खुशियों से नवाजे.
  • आपको चिंतन और इबादत से भरे इस पाक दिन की ढेरों शुभकामनाएं.
  • इस खास मौके को ज़रूरतमंदों की मदद करके मनाइए.
  • पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आपकी ज़िंदगी में सुकून और हिकमत लेकर आएं.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! जहां जाएं, वहां मोहब्बत और नेकी फैलाते रहिए.
  • यह दिन आपके घर में खुशियां और आपके परिवार पर रहमतें लेकर आए.
  • आपको सेहत, खुशहाली और अमन की दुआएं इस ईद पर.
  • आपका दिल ईमान और शुक्रगुज़ारी से भरा रहे.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! पैगंबर की सीख को रोज़मर्रा की जिंदगी में अपनाइए.
  • यह दिन आपकी जिंदगी में सुकून और उम्मीद की किरण लेकर आए.
  • आपको बरकत और आत्मचिंतन से भरे जश्न की शुभकामनाएं.
  • पैगंबर की ज़िंदगी और शिक्षाओं से आपकी रूह रोशन हो जाए.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! यह दिन आपको नेकी के कामों के लिए प्रेरित करे.
  • अल्लाह की रहमत और मोहब्बत हमेशा आपके आसपास रहे.
  • आपको रूहानी तरक्की और अमन से भरी जिंदगी की दुआएं.
  • यह खास दिन आपके ईमान और इबादत को और मजबूत करे.
  • ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक! मोहब्बत, दुआ और दरियादिली के साथ इसे मनाइए.

पैगंबर मोहम्मद साहब के अनमोल विचार

  • “सबसे बेहतर इंसान वह है, जिसके अख़लाक और किरदार सबसे अच्छे हों.”
  • “नेकी ईमान की पहचान है, और जो नेकी नहीं करता उसका ईमान नहीं है.”
  • “सबसे बेहतरीन सदक़ा वह है, जो छिपकर ज़रूरतमंद को दिया जाए.”
  • “तुममें से कोई तब तक सच्चा मोमिन नहीं जब तक वह अपने भाई के लिए वही न चाहे जो वह खुद के लिए चाहता है.”
  • “ताकतवर वह नहीं जो दूसरों को हराए, बल्कि ताकतवर वह है जो खुद पर काबू रखे.”
  • “लोगों के लिए चीज़ें आसान बनाओ, मुश्किल मत करो.”
  • “सबसे अच्छे लोग वे हैं, जो दूसरों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं.”
  • “या तो भलाई की बात कहो या चुप रहो.”
  • “पानी बर्बाद मत करो, चाहे तुम तेज बहती नदी के किनारे ही क्यों न वुज़ू कर रहे हो.”
  • “मुस्कान भी सदक़ा है.”

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की परंपरा

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी वह खास दिन है जो ईमान, जश्न और आत्मचिंतन को एक साथ जोड़ता है. यह दिन याद दिलाता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब की सीख को अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में अपनाना है और अमन व मोहब्बत फैलाना है. इस मौके पर लोग नमाज़ पढ़ते हैं, खैरात करते हैं, एक-दूसरे से मुहब्बत जताते हैं और परिवार-समाज के साथ मिलकर रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं.

EID Festival Season