scorecardresearch

Happy Father's Day 2025: आज है फादर्स डे, खास मौके पर इन मैसेज, कोट्स और इमेज के जरिए कहें लव यू पापा

Happy Father's Day 2025 Wishes: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार यह खास दिन आज, 15 जून 2025 को है. आप अपने पिता को प्यार भरे संदेश भेजकर यह दिन खास बना सकते हैं.

Happy Father's Day 2025 Wishes: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार यह खास दिन आज, 15 जून 2025 को है. आप अपने पिता को प्यार भरे संदेश भेजकर यह दिन खास बना सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy Fathers Day 2025

यहां दिए गए खास मैसेज, कोट्स और इमेज के जरिए आप अपने पापा को हैप्पी फादर्स डे बोल सकते हैं.

Happy Father’s Day 2025 Wishes images, WhatsApp messages, status, quotes: आज है रविवार, 15 जून 2025. वो खास दिन जब हम जिंदगी के सबसे मजबूत और साइलेंट हीरो, अपने पापा, को सलाम करते हैं. अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, और ये दिन पूरी दुनिया में उन महान पुरुषों को समर्पित होता है जिन्होंने हमें चलना सिखाया, गिरने पर थामा और हमेशा चुपचाप हमारी ढाल बने रहे. इस खास मौके पर, हमने आपके लिए चुनिंदा प्यार भरे, भावुक और दिल को छू जाने वाले संदेशों की एक शानदार लिस्ट तैयार की है ताकि आप अपने पापा के प्रति अपना सम्मान, आभार और बेइंतहा प्यार कुछ खास शब्दों में बयां कर सकें.

फादर्स डे पर इन इमेज, मैसेज और कोट्स के जरिए कहें लव यू पापा

जब दुनिया को आपके जैसे पिता मिल जाएं
तो सुपरहीरो की क्या जरूरत है?
हैप्पी फादर्स डे, पापा!

Advertisment

मेरे आदर्श और सबसे अच्छे दोस्त को
फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक अविश्वसनीय पिता और हम सभी
के लिए प्रेरणा बनने के लिए आपका धन्यवाद.

Fathers Day 2025 Wishes 2
लव यू पापा. (Image: Jansatta)

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
हैप्पी फादर्स डे पापा

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हों लाखों, आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे.
हैप्पी फादर्स डे

Fathers Day 2025 Wishes 3
लव यू पापा. (Image : Jansatta)

शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि
तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो,
इसलिए मैं इसे सरल ही रखूंगा:
मैं तुमसे प्यार करता हूं. हैप्पी फादर्स डे!

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं.
Happy Father’s Day 2025

Happy Fathers Day 2025 Wishes Images 1
हैप्पी फादर्स डे.(Image: Jansatta)

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
आई लव यू पापा

मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है.

Festival Season