scorecardresearch

Friendship Day: दोस्ती वो बंधन है जो न उम्र देखता है, न समय, खास मौके पर अपनों को ये मैसेज और कोट्स भेजकर कहें हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day 2025: अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे इस बार 3 अगस्त 2025 को पड़ रहा है. नीचे कुछ प्यारे मैसेज और कोट्स दी गई हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्त का दिन और भी खास बना सकते हैं.

Happy Friendship Day 2025: अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे इस बार 3 अगस्त 2025 को पड़ रहा है. नीचे कुछ प्यारे मैसेज और कोट्स दी गई हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्त का दिन और भी खास बना सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Friendship Day 2025 in India

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के बना होता है. इस रिश्ते में न कोई लालच होता है और न कोई मजबूरी. इसी रिश्ते को मनाने का दिन है फ्रेंडशिप डे, जो इस साल 3 अगस्त 2025, रविवार को मनाया जा रहा है. (Image: IE)

Happy Friendship Day Wishes Quotes, Messages, Quotes, Images, Greetings, Facebook Status: दोस्ती का रंग बिखरने का दिन आ गया है! आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे 2025 की खुशियां मनाई जा रही हैं. हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला यह दिन दोस्तों के बीच के अटूट रिश्ते, भरोसे और साथ को सेलिब्रेट करने का मौका देता है. गिफ्ट्स, कार्ड्स, फ्रेंडशिप बैंड और ढेर सारी यादों के बीच यह दिन खास बन जाता है.

फ्रेंडशिप डे का क्या है इतिहास?

फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार सबसे पहले पराग्वे में आया. 1958 में जोस हॉल ने इसकी शुरुआत की. वे हॉलमार्क कार्ड कंपनी से जुड़े थे, इसलिए लोग इसे बिजनेस बढ़ाने की तरकीब मानते थे और धीरे-धीरे इसमें रुचि कम हो गई. बाद में 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे घोषित किया. इसके बाद यह अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाने लगा.

Advertisment

जहां एक वक्त था जब लोग अपने खास दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड देकर इस दिन को यादगार बनाते थे, वहीं आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स ने इसकी जगह ले ली है. अब दोस्त एक-दूसरे को व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिल छू लेने वाले मैसेज और इमेजेस भेजकर अपनी दोस्ती का इजहार करते हैं. इसी खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ खूबसूरत बधाई संदेश, कोट्स और इमेजेस, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर इस फ्रेंडशिप डे को और भी यादगार बना सकते हैं.

अपनों को ये मैसेज भेजकर बनाएं फ्रेंडशिप डे को खास

1 बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2 तेरे पास आया हूं कहने एक बात,मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

3. आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिएतू जीते मैं हार जाऊंआजा करें फिर वही शरारतेंतू भागे मैं मार खाऊंमीठी सी वो गाली तेरीसुनने को तैयार हूं मैंतेरा यार हूं मैं…

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4 करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

5 दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता हे, कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, वो अफसाना मौत तक याद रहता है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

6 कोई इतना चाहे तो बताना..,कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना.दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.

7 तेरी बातें जैसे बारिश की फुहार,

हर गम को कर दे बेकार.

दोस्ती है तेरे नाम से जानी,

तू है मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी.

8 सच्चा दोस्त वही जो वक़्त पर साथ दे,

हर मोड़ पर हाथ थाम ले.

ना पूछे वजह मुस्कान की,

बस दर्द को चेहरे से पढ़ ले.

9 तेरा साथ हो तो क्या बात है,

हर मंज़िल अपने पास है.

चल पड़े हैं तेरे संग हम,

जैसे बहारों का एहसास है.

10 तेरे जैसे दोस्त की तलाश नहीं,

क्योंकि तू खुद एक मिसाल है कहीं.

हर बात में तेरा जिक्र होता है,

तेरे बिना दिल उदास रहता है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

11 दोस्ती का रिश्ता बड़ा अनमोल है,

हर दिल से जुड़ा एक जज़्बात है.

जो समझे इसकी गहराई को,

उसके लिए ये खुदा की सौगात है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

12 दोस्ती का दिन मुबारक

हंसी तेरी मेरे दिल को भा गई,

तेरी बातों से मेरी दुनिया सजा गई.

दोस्ती को ऐसे निभाया तूने,

कि हर गम में भी खुशी आ गई.

13 दोस्ती वो नहीं जो हर रोज़ साथ हो,

दोस्ती वो है जो हर पल दिल के पास हो.

वक़्त बदल जाए पर दोस्त ना बदले,

बस यही रिश्ता सबसे खास हो.

फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश

14 हर मोड़ पर साथ निभाए जो,

हर बात पर मुस्कुराए जो.

वही दोस्त कहलाता है यार,

जो बिना कहे सब कुछ समझ जाए यार.

15 तेरे जैसा दोस्त नसीब वालों को मिलता है,

हर खुशी में जो दिल से खिलता है.

साथ तेरा हर लम्हा खास बना देता है,

तू न हो तो दिल भी उदास रहने लगता है.

दोस्ती मुबारक

फ्रेंडशिप डे के लिए कोट्स

"मेरे पीछे मत चलो, मैं नेतृत्व नहीं कर सकता. मेरे आगे मत चलो, मैं पीछा नहीं कर सकता. बस मेरे साथ चलो और मेरे दोस्त बनो." — अल्बर्ट कैमस

"दोस्ती हमारी खुशी को बढ़ाती है और दुख को बांटती है." — सिसरो

"यहां कोई अजनबी नहीं होता, बस वो दोस्त होते हैं जिनसे अभी मिलना बाकी है." — येट्स

"दोस्ती भी पैसे की तरह है — बनाना आसान है, निभाना मुश्किल." — सैमुअल बटलर

Festival Season