/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-2025-date-history-ai-generated-image-by-chatgpt-2025-09-05-08-27-24.jpg)
आज है टीचर्स डे, खास दिन इतिहास और महत्व. (AI Image by ChatGPT)
Happy Teachers’ Day 2025 Wishes: हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षकों, गुरुओं और शिक्षा देने वालों का सम्मान शिक्षक दिवस के रूप में किया जाता है. इस दिन विद्यार्थियों और समाज की ओर से उन लोगों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया जाता है, जिन्होंने ज्ञान देकर हमारी ज़िंदगी और मूल्यों को दिशा दी.
क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?
5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती से जुड़ी है. वे दार्शनिक, विद्वान और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. जब उनके छात्रों ने जन्मदिन मनाने का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि “मेरे जन्मदिन को मनाने के बजाय इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए.” उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए भारत सरकार ने 1962 से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-5-2025-09-05-08-49-03.jpg)
डॉ. राधाकृष्णन का योगदान
डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 1888 में हुआ था. 1952 में वे देश के पहले उपराष्ट्रपति बने और 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने. उनके जीवन और विचारों ने शिक्षा और अध्यापक की गरिमा को नई ऊंचाइयाँ दीं.
भारतीय संस्कृति में गुरु को हमेशा से ईश्वर के समान माना गया है. चाहे प्राचीन संस्कृत ग्रंथ हों या धार्मिक मान्यताएं, गुरु का स्थान सबसे ऊंचा रहा है.
शिक्षक दिवस 2025 के खास अवसर पर आप इस मैसेज, कोट्स के जरिए अपने शिक्षकों और गुरुओं को हैप्पी टीचर्स डे बोल सकते हैं. आज के दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर ये इमेज शेयर कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-4-2025-09-05-08-49-25.jpg)
Happy Teacher’s Day 2025 Wishes and Messages in Hindi
- आपकी बुद्धिमत्ता हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है. शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
- आपने मुझे बड़े सपने देखने की ताक़त दी. शिक्षक दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
- आप जैसे शिक्षक पढ़ाई को उत्सव बना देते हैं. धन्यवाद! हैप्पी टीचर्स डे, सर/मैम.
- आपने ज्ञान और विवेक की शक्ति दिखाई. आपका शिष्य होना मेरे लिए सौभाग्य है.
- मेरी हर सफलता में मेरे शिक्षक का योगदान है. मुझे समय और ऊर्जा देने के लिए धन्यवाद.
- आदरणीय गुरुजी, आपके उपदेश मेरी ज़िंदगी की अमूल्य पूंजी हैं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- शिक्षक दीपक की तरह होते हैं, जो खुद जलकर दुनिया को रोशनी देते हैं. मेरे सफ़र के उजाले बनने के लिए शुक्रिया.
- शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! करियर बनाने वाले गुरु को सादर नमन.
- भविष्य गढ़ने वाले गुरु को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. आपका यह महान कार्य हमेशा सम्मानित हो.
- आप केवल पाठ नहीं पढ़ाते, बल्कि सपनों को प्रेरणा और आत्मविश्वास देते हैं. ऐसे गुरु का साथ पाकर आभारी हूं.
- आपके धैर्य और समर्पण ने पढ़ाई को आनंद बना दिया और मुझे आज जो हूं, वैसा बनाया. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-1-2025-09-05-08-51-18.jpg)
- शिक्षक दिवस मुबारक! आपका ज्ञान, समर्पण और दया हमेशा सही राह दिखाएगा.
- आपने चुनौतियों को अवसर और पाठों को जीवन-मूल्य बना दिया. आपका आभार. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- मेरी जिज्ञासा जगाने और रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे 2025.
- उस शिक्षक को शुभकामनाएं, जिन्होंने सिखाया कि ग़लतियाँ दरअसल सीखने का दूसरा नाम हैं.
- आपकी शिक्षाएं क्लासरूम की चारदीवारी से कहीं आगे तक जाती हैं. हर चीज़ के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं.
- सबसे प्रेरणादायी शिक्षक को नमन. आपका जुनून हम सबके लिए मिसाल है. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- पढ़ाई को जीवंत बनाने और स्कूल/कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे.
- आपके बड़े और छोटे हर सबक ने मेरी ज़िंदगी बनाई है. आभारी हूं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- दिल में गूंज और दिमाग में सबक — आपकी मौजूदगी ने सब कुछ आसान बना दिया. हैप्पी टीचर्स डे.
- आपके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान. शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं.
- छात्रों के विकास के लिए आपकी लगन को नमन. शिक्षक दिवस मुबारक.
- दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षक को एक शानदार दिन की शुभकामनाएं. हैप्पी टीचर्स डे.
- मेरी क्षमता को पहचानकर मुझे आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद. हमेशा आभारी रहूंगा. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- उस शिक्षक को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- आपकी दी हुई हंसी और यादें हमेशा साथ रहेंगी. हैप्पी टीचर्स डे.
- आपने स्कूल/कॉलेज को अविस्मरणीय बना दिया. सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- हमारी जिज्ञासा और जुनून को दिशा देने वाले श्रेष्ठ शिक्षक को सलाम.
- आपका दिल सोने का और दिमाग ज्ञान से भरा है. शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं.
- आप सिखाने की कला के सच्चे कलाकार हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
- आज मैं जहां हूं, आपकी नींव की वजह से हूं. प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- इतने अद्भुत शिक्षक होने के लिए आपको ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं. हैप्पी टीचर्स डे.
- आप सिर्फ़ शिक्षक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और दोस्त भी हैं. शिक्षक दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
- मेरा आत्मविश्वास आपसे ही आया है. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
- आपकी अटूट लगन और मेहनत ने सचमुच बदलाव लाया. धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे.
- आप मेरे सच्चे आदर्श हैं. मुझे बेहतर इंसान बनाने के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-3-2025-09-05-08-50-03.jpg)
Happy Teacher’s Day 2025 Quotes in Hindi
- “एक अच्छा शिक्षक उम्मीद जगाता है, कल्पना को पंख देता है और सीखने का प्रेम पैदा करता है.” – ब्रैड हेनरी
- “गुरु वही है जो अंधकार मिटाकर हमारे जीवन में प्रकाश लाता है.”
- “शिक्षक वे अमर दीपक हैं जो खुद जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं.”
- “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसका इस्तेमाल कर आप दुनिया बदल सकते हैं.” – नेल्सन मंडेला
- “शिक्षक की सबसे बड़ी कला यही है कि वह रचनात्मकता और ज्ञान की अभिव्यक्ति में आनंद जगाए.” – अल्बर्ट आइंस्टीन
- “भारत में गुरु को वह माना गया है, जो ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग दिखाता है.”
- “एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन — पूरी दुनिया बदल सकते हैं.” – मलाला यूसुफ़ज़ई
- “शिक्षण सबसे बड़ा आशावाद का कार्य है.” – कोलीन विलकॉक्स
- “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक वे हैं जो आपको देखने की दिशा दिखाते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि आपको क्या देखना चाहिए.” – एलेक्ज़ेंड्रा के. ट्रेनफोर
- “साधारण शिक्षक बताते हैं, अच्छे शिक्षक समझाते हैं, श्रेष्ठ शिक्षक करके दिखाते हैं और महान शिक्षक प्रेरित करते हैं.” – विलियम आर्थर वार्ड
- “शिक्षक एक कम्पास की तरह होता है, जो जिज्ञासा के चुंबक को सक्रिय कर देता है.” – एवर गैरीसन
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/teachers-day-2-2025-09-05-08-50-31.jpg)
Happy Teacher’s Day 2025 WhatsApp Status in Hindi
- हैप्पी टीचर्स डे 2025! उन गुरुओं को समर्पित, जिन्होंने हमें किताबों से भी ज्यादा सिखाया.
- किताबों ने पाठ पढ़ाए, लेकिन शिक्षकों ने हमें जीना सिखाया.
- शिक्षक उस प्रकाशस्तंभ की तरह हैं, जो अंधेरे में रास्ता दिखाते हैं.
- शिक्षक सपनों और हकीकत के बीच पुल होते हैं. हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- जब मैंने खुद पर भरोसा खो दिया, तब भी आपने मुझ पर विश्वास किया. आपका मार्गदर्शन अनमोल है. हैप्पी टीचर्स डे!
- हैप्पी टीचर्स डे 2025! आपने पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि सफर बना दिया.
- अपने अद्भुत शिक्षकों के लिए आज और हमेशा आभार. हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- न कोई नेता, न कोई वैज्ञानिक, न कोई कलाकार — कोई भी शिक्षक के बिना नहीं बन सकता.
- भारतीय संस्कृति और ज्ञान को गढ़ने वाले गुरुओं का सम्मान करना, भारत के इतिहास का सम्मान करना है. हैप्पी टीचर्स डे!
- शिक्षक हर राष्ट्र की नींव होते हैं. हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- शिक्षक सिर्फ पन्ने पढ़ना नहीं सिखाते, बल्कि दुनिया को समझना सिखाते हैं. धन्यवाद और हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- यह दिन हमें अच्छे शिक्षकों की ताकत याद दिलाता है.
- "आज और हमेशा अपने अद्भुत शिक्षकों के लिए आभार."
- आपके मार्गदर्शन के बिना मैं आज जो हूँ, वह कभी न होता. सभी गुरुओं को धन्यवाद! हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- पूरे भारत के शिक्षकों को इस खास दिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ.
- मेरे जीवन में ज्ञान के अनंत स्रोत को प्रणाम.
- आज भी आभार, हमेशा भी आभार. मेरे शिक्षकों को धन्यवाद. टीचर्स डे 2025.
- हैप्पी टीचर्स डे 2025 – हमें जो बनाया, उसके लिए शुक्रिया!
- धैर्य, समर्पण, मेहनत और प्यार – यही एक महान शिक्षक की पहचान है. हैप्पी टीचर्स डे!
- अच्छे शिक्षक प्रेरित करते हैं, औसत शिक्षक समझाते हैं, और कमजोर शिक्षक शिकायत करते हैं.
- जहाँ शिक्षक हैं, वहाँ ज्ञान है; जहाँ ज्ञान है, वहाँ प्रगति है.
- एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है – खुद जलकर दूसरों का रास्ता रोशन करता है.
- आज के शिक्षक ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं. सभी गुरुओं, मेंटर्स और गाइड्स को हैप्पी टीचर्स डे!
- शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, वे हमें जीवन के लिए तैयार करते हैं.
- इस टीचर्स डे 2025 पर सभी शिक्षकों को ढेरों शुभकामनाएँ और प्यार.
- यह दिन हमें अच्छे शिक्षकों की शक्ति याद दिलाता है.
- आपकी प्रेरणा और रोशनी हमेशा हमें आगे बढ़ाती है. हैप्पी टीचर्स डे 2025!
- मेरे जीवन में ज्ञान के बीज बोने के लिए धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे!