scorecardresearch

'Har Ghar Tiranga' कैंपेन के लिए खास साइट, अपलोड कर सकते हैं अपनी फोटो, अमित शाह डाल चुके हैं सेल्फी

Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' कैंपेन के लिए सरकार ने एक विशेष वेबसाइट शुरू किया है.

Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' कैंपेन के लिए सरकार ने एक विशेष वेबसाइट शुरू किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
har ghar tiranga campaign upload selfie with national flag space digital tiranga

देश की आजादी के 75वें वर्ष में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. इसके तहत आज 13 अगस्त से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो चुकी है.

Har Ghar Tiranga: देश की आजादी के 75वें वर्ष में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. इसके तहत आज 13 अगस्त से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लहराने की अपील की है. इस कैंपेन के लिए सरकार एक विशेष वेबसाइट भी शुरू की है जिस पर आप तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल तिरंगा का भी विकल्प दिया गया है जिसे कई लोगों की तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है.

India@75: Mutual Fund ने भारतीयों को बनाया करोड़पति, समझें कैसे निवेशकों के लिए बना यह शानदार विकल्प

Har Ghar Tiranga की वेबसाइट पर क्या कर सकते है?

Advertisment

13-15 अगस्त तक चल रहे 'हर घर तिरंगा' कैंपेन के तहत जो वेबसाइट लॉन्च की गई है. उस पर आप अपने घर पर डिजिटल तिरंगा फहरा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर पर लहराते हुए तिरंगा के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं. अब तक इस वेबसाइट पर 3.84 करोड़ से अधिक तिरंगा पिन हो चुके हैं और 1.67 करोड़ से अधिक सेल्फी अपलोड हो चुकी हैं. वेबसाइट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिरंगा झंडे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड की हुई है.

India@75: आजादी के 75 साल में भारतीयों की बढ़ी है कमाई, जानिए कितने इंडियन्स की आय है एक करोड़ रुपये से अधिक

तिरंगा को पिन कैसे करें

  • https://harghartiranga.com/ पर जाएं.
  • 'Pin A Flag' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सोशल आईडी से लॉग इन करें या अपनी डिटेल्स भरें.
  • अपने लोकेशन के एक्सेस को लेकर मंजूरी दें.
  • अपने लोकेशन पर तिरंगा झंडे को पिन करें.

तिरंगा के आर्किटेक्ट पिंगली वैंकेया की कहानी, आजादी के 75वें वर्ष में उनके गांव में कैसा है माहौल?

सेल्फी कैसे करें अपलोड

  • https://harghartiranga.com/ पर जाएं.
  • इसके बाद Upload Selfie With Flag पर क्लिक करें.
  • डेस्कटॉप या स्मार्टफोन की गैलरी खुल जाएगी जिसमें जाकर अपनी सेल्फी फोटो चुननी है. हालांकि यहां यह ध्यान रहे कि जो सेल्फी फोटो अपलोड कर रहे हैं, वह तिरंगा के साथ होनी चाहिए.
  • इसके बाद अपकी फोटो अपलोड हो जाएगी.
Amit Shah Narendra Modi Independence Day