/financial-express-hindi/media/post_banners/p38mP48BiDwQSb6LgxBR.jpg)
Ghaziabad: A vendor arranges national flags for sale at roadside, ahead of the Independence Day, in Ghaziabad, Tuesday, Aug 9, 2022. (PTI Photo) (PTI08_09_2022_000121B) *** Local Caption ***
Har Ghar Tiranga: हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस बीच, हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत पूरे भारत में डाकघरों में तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. डाक विभाग, भारत ने हाल ही में घोषणा की है कि राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री ePostoffice की आधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी. नए फ्लैग कोड के तहत अब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को 24 घंटे फहराया जा सकता है. बता दें कि इसके पहले केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही तिरंगे को फहराने की अनुमति थी. हर घर तिरंगा अभियान का मकसद पूरे भारत में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को जगाना है. खेल, बॉलीवुड और टॉलीवुड में कई हस्तियों ने सरकार के प्रयास की सराहना की और इस अभियान में हिस्सा लिया.
हर घर तिरंगा अभियान के अनुसार, सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तिरंगे को प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाएं.
राष्ट्रीय ध्वज की कीमत
अगर आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज खरीदना चाहते हैं तो इसे 25 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका साइज 20 इंच x 30 इंच है. साथ ही इसे खरीदने पर आपको कोई जीएसटी नहीं देना होगा.
पोस्ट ऑफिस से तिरंगा झंडा कैसे खरीदें?
आप नजदीकी डाकघर जा सकते हैं या उनके इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर जा सकते हैं. इसके अलावा, आप ePostoffice पोर्टल के होम पेज पर जा सकते हैं, और राष्ट्रीय ध्वज की इमेज पर क्लिक या टैप कर इसे खरीद सकते हैं.
तिरंगा खरीदने का ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस?
- सबसे पहले www.epostoffice.gov.in पर ई-पोस्टऑफिस पोर्टल के होम पेज पर जाएं.
- तिरंगा की इमेज पर क्लिक/टैप करें.
- अपना पता और आप कितने झंडे खरीदना चाहते हैं, उसकी संख्या भरें.
- कृपया ध्यान दें कि आप इसमें 5 से अधिक झंडे ऐड नहीं कर सकते.
- पूरी डिटेल भरने के बाद, अपना मोबाइल नंबर डालें.
- ट्रांजेक्शन पूरा करें, और फ्लैग कोड का पालन करें.
- ध्यान दें कि ये ऑर्डर रद्द नहीं किए जा सकते हैं. इसकी डिलीवरी नजदीकी डाकघर द्वारा मुफ्त होगी.