/financial-express-hindi/media/post_banners/dwGE74rVmfyFwSvWXxPO.jpg)
गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ सोमवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराया. (ANI Photo)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अभियान के तहत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराने की जानकारी दी. इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय आसमान में लाखों तिरंगे भारत को फिर से महानता का प्रतीक बनाने के लिए राष्ट्र की सामूहिक इच्छा शक्ति को दर्शाते हैं.
Under the #HarGharTiranga campaign, hoisted the Tiranga atop my residence today.
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2023
Millions of Tirangas billowing in Indian skies before Independence Day symbolize the nation's collective will to make India the paragon of greatness again. pic.twitter.com/g0P3ErxZFa
इस वेबसाइट पर अपलोड करनी है सेल्फी
गृह मंत्री ने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि वे भी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और अपनी सेल्फी ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपलोड करें. उन्होंने सभी से अपने साथी नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया. उन्होंन अपनी सेल्फी भी उक्त वेबसाइट पर अपलोड की. इसके बदले मिले सर्टिफिकेट को भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया. साथ ही गृह मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी में तिरंगे की तस्वीर भी लगाई है.
As the #HarGharTiranga campaign called for by PM @narendramodi Ji is underway it is my earnest appeal to the people of India to hoist the National Flag at their homes and upload selfies on https://t.co/gWYNL03fGv.
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2023
Also please encourage fellow citizens to do the same.
Cherishing… pic.twitter.com/HwCNvuofad
13 अगस्त से शुरू हुई है अभियान
इससे पहले बीते दिन रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हर घर तिंरगा (#HarGharTiranga) अभियान की शुरुआत हो गई है. उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा झंडा पूरे सम्मान के साथ फहराएं.
आज से पूरे देश में #HarGharTiranga अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के अंतर्गत आप सभी देशवासियों से आग्रह है कि १३ अगस्त से १५ अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहरायें। यह अभियान राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को और अधिक बलवती बनाने… pic.twitter.com/wViNQj0xaZ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 13, 2023
यह अभियान राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को और अधिक बलवती बनाने में सहायक सिद्ध होगा. पीएम मोदी की अपील पर आप सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तिरंगा’ को अपनी DP के रूप में भी लगायें और इस अभियान में पूरे उत्साह से भाग लें.
पीएम मोदी ने DP में तिरंगा लगाने की थी अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी बदलकर तिरंगे की फोटो लगाने का आग्रह किया था. उन्होंने खुद भी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर यानी ‘डीपी’ में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगाई है. इसका अनुसरण करते हुए कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाई है. कई केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने अपने आवास पर भी तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था.
कल देशभर में मनाया जाएगा 77वां स्वतंत्रता दिवस
भारत के लिए कल का दिन बेहद अहम है. 1947 में कल के ही दिन यानी 15 अगस्त को भारत ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. इसी खास दिन के मौके पर कल देश के लोग अपने 77वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करेंगे. आजादी की 76वीं सालगिरह मनाने के लिए केंद्र सरकार ने 13 अगस्त से 'हर घर तिरंगा' अभियान का एलान किया है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. जिसका मकसद देश के लोगों में सहभागी हिस्सेदारी की भावना और अधिक जन भागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है.