/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/27/mansa-devi-temple-2025-07-27-11-06-51.jpg)
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि हादसे की पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. Photograph: (Source: incredibleindia.gov.in)
Haridwar Mansa Devi Temple Stampede: उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान मची भगदड़ में अबतक 6 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. हादसे की पुष्टि गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने की है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है.
मनसा देवी मंदिर को हरिद्वार के पंच तीर्थों में से एक माना जाता है और यह शिवालिक पहाड़ियों की ऊंचाई पर स्थित है. रविवार होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी. बताया जा रहा है कि एक संकरी चढ़ाई पर अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा - मनसा देवी मंदिर में भीड़ अचानक बढ़ने से भगदड़ मची. अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मैं खुद मौके के लिए रवाना हो रहा हूं, विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है."
उत्तराखंड सीएम धामी ने जताया दुख
घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा - हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना की.
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
फिलहाल मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रशासन पूरी सतर्कता से स्थिति संभालने में जुटा है. हादसे की सही वजह और ज़िम्मेदारी को लेकर जांच की जा रही है.
हरिद्वार भगदड़ की वजह आई सामने
मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच और मौके की तस्वीरों व वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने बिजली के तार टूटने की अफवाह फैलाई, जिससे भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा, "हमने फोटो और वीडियो के जरिए देखा कि किसी ने बिजली का तार टूटने की अफवाह फैलाई. लेकिन जब घायलों और मृतकों की स्थिति देखी गई तो ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि हादसा करंट से हुआ है.
#WATCH | Uttarakhand | On 6 people dead in Haridwar stampede, DM Mayur Dixit says, "We found through photos and videos that someone spread the rumour of electric wire breaking, while looking at the injured or the dead, we did not get any such indication... We will investigate who… pic.twitter.com/fKLi5d48OM
— ANI (@ANI) July 27, 2025
डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
उन्होंने बताया कि इस अफवाह के पीछे कौन था, इसकी जांच की जाएगी. डीएम ने कहा - हम यह पता लगाएंगे कि अफवाह किसने फैलाई. इस पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी तरीकों से सच्चाई सामने लाई जाएगी. फिलहाल 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घटना में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(खबर अपडेट हो रही है..)