/financial-express-hindi/media/post_banners/wd8nMIwEUGiWmQTwG9bp.jpg)
Hariyali Teej,July 31,2022, 2022 Hariyali Teej: अपने पति की लंबी उम्र के लिए औरतें हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. (File)
2022 Hariyali Teej दिनांक, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री सूची, विशेष संयोग: अपने पति की लंबी उम्र के लिए औरतें हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. सावन महीने की शुक्लपक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार 31 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा. बता दें कि इस बार हरियाली तीज पर रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन औरतें और लड़कियां हाथों में मेहंदी रचाती हैं. महिलाएं 16 श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं.
बन रहा है रवि योग का शुभ संयोग
इस बार हरियाली तीज का व्रत काफी खास है. कहा जा रहा है कि इस बार रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. बता दें कि रवि योग 31 जुलाई दोपहर 2:20 बजे से 1 अगस्त सुबह 6:04 बजे तक रहेगा. इस बीच पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. हरियाली तीज व्रत रखने वालों के लिए पूजा करने का शुभ मुहूर्त 31 जुलाई सुबह 6:33 बजे से रात 8:33 बजे तक रहेगा.
हुआ था शिव और पार्वती का पुनर्मिलन
हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने 108 जन्म लिए थे. 108वें जन्म में माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. इसी कारण महिलाएं और लड़कियां हरियाली तीज में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. व्रत रखने वालों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
लड़कियां भी रखती हैं यह व्रत
महिलाएंग हरियाली तीज का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं और भगवान से सुखद दाम्पत्य की कामना करती हैं. लड़कियां भी भगवान शिव जैसा पति प्राप्त करने के लिए यह व्रत रखती हैं. व्रत में लड़कियां और औरतें हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. वे हाथों में मेहंदी रचाती हैं.
ऐसे सजाएं पूजा की थाली
पूजा की थाली को चूड़ी, बिंदी, लाल चुनरी से सजाएं. साथ ही मीठा भी अवश्य रखें. मां पार्वती को श्रृंगार की चीजें अर्पित करें. मां पार्वती और भगवान शिव के साथ भगवान गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. पूजा करते समय व्रत कथा पढ़ना न भूलें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us