/financial-express-hindi/media/post_banners/0WamoK71Wv6hQMQL0uXW.jpg)
Image: PTI
लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किए गए तीन फार्म बिल्स के विरोध में शिरोमणि अकाली दल सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. यह बात शिरोमणि अकाली दल के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह बादल के मुख्य सलाहकार हरचरन बैन्स ने गुरुवार को कही. हरसिमरत केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के पद पर थीं और मोदी सरकार में शिरोमणि अकाली दल से अकेली प्रतिनिधि थीं.
इससे पहले सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने लोकसभा में हरसिमरत के इस्तीफा देने की बात कही थी. इसके तुरंत बाद कौर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंप दिया. शिरोमणि अकाली दल लगातार कृषि संबंधी विधेयकों का विरोध कर रही है. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि कि हमारी पार्टी केंद्र से अनुरोध करती रही है कि कृषि से संबंधित इन तीनों विधेयकों पर जब तक कृषक संगठनों, किसानों और कृषि मजदूरों की सभी आपत्तियों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक वह इन्हें संसद की मंजूरी के लिए पेश नहीं करे.