scorecardresearch

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, क्या है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस त्योहार का महत्व

आज हरतालिका तीज है. इस दिन स्त्रियां सौभाग्यवती होने के लिए व्रत रखतीं हैं, जबकि कुंवारी लड़किया मन वांछित वर पाने के लिए इस पवित्र व्रत को रखतीं हैं. निर्जला नियम के साथ रखे जाने वाले इस व्रत को रखना इतना आसान नहीं होता, क्योकि व्रत करने वाली महिला या लड़की न तो इस दिन कुछ खा सकती है और न ही जल ही पी सकती है.

आज हरतालिका तीज है. इस दिन स्त्रियां सौभाग्यवती होने के लिए व्रत रखतीं हैं, जबकि कुंवारी लड़किया मन वांछित वर पाने के लिए इस पवित्र व्रत को रखतीं हैं. निर्जला नियम के साथ रखे जाने वाले इस व्रत को रखना इतना आसान नहीं होता, क्योकि व्रत करने वाली महिला या लड़की न तो इस दिन कुछ खा सकती है और न ही जल ही पी सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Teej, Hindu, hindu festival, celebrated by women, HartalikaTee

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भाद्र महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को महादेव व माता पार्वती की उपासना का विशेष महत्व होता है

Hartalika Teej : 30 अगस्त यानी आज हरतालिका तीज है. यह दिन सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने अखंड सुहाग व सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. कहा जाता है कि यदि कुंवारी कन्या इस व्रत को रखती हैं तो उन्हे उनके मन चाहे वर की प्राप्ति होती है. 

इस व्रत को करने वाली महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाये पीये महादेव की आराधना में अपना वक्त बिताती हैं और शाम के समय में सुहागन महिलाएं पूरा श्रृंगार कर शिव परिवार की पूजा कर अपने सौभाग्य और घर की सुख समृद्धि की कामना करती हैं. हरतालिका तीज के दिन पर भगवान शिव की फुलेरा से पूजा किये जाने का विशेष महत्व है.

Advertisment

गणेश चतुर्थी पर क्यों मनाया जाता है गणपति का जन्मोत्सव, जानें स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भाद्र महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को महादेव व माता पार्वती की उपासना का विशेष महत्व होता है. सनातन धर्म के अनुसार माता पार्वती ने महादेव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया. बिना अन्न और जल ग्रहण किये माता पार्वती महादेव की तपस्या में लीन हो गईं. बताया जाता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मां पार्वती ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा की, जिसके बाद भगवान आशुतोष ने मां पार्वती को दर्शन दिये और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया.

गणेश चतुर्थी पर अपनों को दें हिंदी में बधाई, भक्ति से भरे इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त की है. इस दिन हस्त नक्षत्र का बहुत ही शुभ संयोग बना हुआ है. मान्यताओं के अनुसार हस्त नक्षत्र में पूजा उपासना से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 06 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 38 मिनट तक हरतालिका तीज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है. प्रदोष काल में होने वाली हरतालिका तीज की पूजा के लिये शाम के 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है.

Festival Season