scorecardresearch

Haryana CM Resigns: हरियाणा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा, खट्टर ने गवर्नर को सौंपा त्यागपत्र

Haryana CM Resigns: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने राज्यपाल को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. उन्होंने यह कदम जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद उठाया है.

Haryana CM Resigns: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने राज्यपाल को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. उन्होंने यह कदम जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद उठाया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Haryana CM resings, Manohar Lal Khattar resigns, Khattar resignation, Haryana Political Crisis, हरियाणा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा, मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा, खट्टर ने राज्यपाल को त्यागपत्र सौंपा

Haryana CM Manohar Lal Khattar Resigns: बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. (Image shared by @mlkhattar on X)

Haryana CM Manohar Lal Khattar with all cabinet ministers submit resignations: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. उन्होंने यह इस्तीफा हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी के सरकार से समर्थन वापस लेने की खबरों के बीच दिया है. हालांकि कहा यह भी जा रहा था कि जेजेपी के समर्थन वापस लेने के बावजूद निर्दलीय विधायकों के समर्थन की बदौलत खट्टर सरकार के पास विधानसभा में बहुमत बना रहेगा. लेकिन इसी बीच खट्टर ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. 

राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपा

इस्तीफा देने से थोड़ी देर पहले खट्टर ने अपने सरकारी आवास पर भाजपा के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर गवर्नर को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. सरकार के अंदरूनी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि बीजेपी अब हरियाणा में जेजेपी का समर्थन लिए बिना ही सरकार बनाएगी, जिसके लिए निर्दलीय विधायकों का सहयोग लिया जाएगा. उनमें से कुछ को मंत्रिमंडल में जगह भी दी जाएगी. 

Advertisment

Also read : Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस की हाफ सेंचुरी पूरी, इन रूट्स पर मिल रही हैं सेमीहाईस्पीड ट्रेनों की सुविधाएं

बीजेपी-जेजेपी में नहीं हो पाया सीटों का समझौता

जेजेपी नेता और तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जहां कथित तौर पर उन्हें बताया गया कि पार्टी उनके साथ कोई लोकसभा सीट साझा नहीं करेगी. जेजेपी हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन भाजपा की प्रदेश इकाई ने कहा कि राज्य की सभी 10 सीटों पर वे खुद चुनाव लड़ेंगे. इसी के बाद लगभग तय हो गया था कि दोनों दलों के रास्ते अब अलग-अलग होने जा रहे हैं. हालांकि दुष्यंत ने सोमवार की सुबह ही एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच भी साझा किया था. लेकिन मंगलवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दुष्यंत की निर्धारित बैठक नहीं हो पाई.

Also read : CAA के मुद्दे पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- चुनाव से पहले ध्रुवीकरण का प्रयास

बताया जा रहा है कि दुष्यंत के नेतृत्व में जेजेपी विधायकों की जल्द ही नई दिल्ली में बैठक होगी, जहां पार्टी कथित तौर पर अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करेगी. खट्टर सरकार में दुष्यंत के अलावा जेजेपी के दो और मंत्री - अनूप धानक और देवेंद्र सिंह बबली शामिल थे. जेजेपी 13 मार्च को हिसार में एक सभा भी करने जा रही है, जिसे उसका शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी बीजेपी के 41, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं. इनके अलावा राज्य में निर्दलीय विधायकों की संख्या सात है. इनके अलावा विधानसभा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और हरियाणा लोकहित पार्टी के भी एक-एक विधायक हैं.

Manohar Lal Khattar Haryana