/financial-express-hindi/media/post_banners/QQ3QMNtVWWC545AigE8o.jpg)
Haryana violence : उत्तराखंड के देहरादून में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का जुलूस. हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा के बाद VHP और बजरंग दल ने दिल्ली-NCR समेत देश के कई इलाकों में बुधवार को ऐसे जुलूस निकाले. (PTI Photo)
Haryana communal violence update: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा की वारदात में अब तक कम से कम 6 लोग मारे जा चुके हैं. हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह में जितने बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, उससे लगता है कि इसके पीछे बड़ी साजिश थी. वहीं, हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने भी कहा है कि नूंह में अगर दोनों पक्षों के लोग हथियारों से लैस थे, तो इस बात की जांच करनी होगी कि ये हथियार कहां से आए? ऐसे में यह सवाल महत्वपूर्ण है कि आखिर हरियाणा में हिंसा भड़काने की इस साजिश के पीछे किसका हाथ हो सकता है? बहरहाल, हरियाणा के हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं.
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने हरियाणा से सटे दिल्ली और नोएडा समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई इलाकों में धार्मिक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाले. ऐसे ही जुलूस यूपी में लखनऊ और कानपुर से लेकर जम्मू और उत्तराखंड के देहरादून समेत देश के कई और इलाकों में भी निकाले गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा प्रभावित हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश के तीन जिलों - सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सीएम खट्टर ने की भाईचारा बनाए रखने की अपील
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि किसी भी कसूरवार को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि नूंह और गुरुग्राम की हिंसक वारदात में अब तक 2 होम गार्ड, एक मस्जिद के मौलवी और 4 नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी रिमांड ली जा रही है. खट्टर ने दावा किया कि हरियाणा में कुल मिलाकर हालात अब नियंत्रण में हैं. उन्होंने जनता से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की है.
#WATCH | "Six people including two Home Guards and four civilians have died in the incident. 116 people have been arrested till now. Their remand is being taken. Those found guilty will not be spared. We are committed to the safety of the public. The overall situation in the… pic.twitter.com/z5y16CF03o
— ANI (@ANI) August 2, 2023
यात्रा के आयोजकों ने पूरी जानकारी नहीं दी थी : उप-मुख्यमंत्री
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नूंह में जिस धार्मिक यात्रा के बाद हिंसा की शुरुआत हुई, उसके आयोजकों ने जिला प्रशासन को पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराई थी, जिसके कारण ऐसे हालात बने. उन्होंने भी कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | "The yatra organisers did not give complete information about the yatra to the district administration. The incident took place due to this...Strict action will be taken against those found responsible for the incident," said Haryana Dy CM Dushyant Chautala yesterday on… pic.twitter.com/tzYOPcL85c
— ANI (@ANI) August 2, 2023
केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने नूंह में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर दोनों समुदायों के लोग हथियारों से लैस थे, तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्हें ये हथियार कहां से मिले और उन्होंने माहौल क्यों खराब किया. हरियाणा सरकार इस मामले की पूरी तहकीकात करेगी.
#WATCH | Union Minister Rao Inderjit Singh on his meeting with PM Modi
— ANI (@ANI) August 2, 2023
"I met PM to meet to invite him for the inauguration of AIIMS in Haryana..," he says.
On violence in Haryana's Nuh, he says, "If both the communities had arms with them, then it is a matter of inquiry as to… pic.twitter.com/pkm1bpaQfE
एक दिन में नहीं भड़क सकती ऐसी हिंसा: अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि ऐसी हिंसा सिर्फ एक दिन में नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जरूर किसी ने हथियार और लोगों को इकट्ठा करके इसकी साजिश रची है. उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच होगी और नूंह में ऐसी हरकत करने वालों को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तरक्की केवल उन्हीं राज्यों में होती है जिनमें शांति होती है. यह देश हमारा है और हमें इसे दुनिया में सबसे आगे जाना है.
#WATCH | On Nuh clashes, Haryana Home Minister Anil Vij says "The situation in Nuh is under control...Around 41 FIRs have been registered and 116 people have been arrested till now in Nuh alone. There is a conspiracy behind this. The way stones, weapons, and bullets were found,… pic.twitter.com/cDdUFRBEJn
— ANI (@ANI) August 2, 2023
सोशल मीडिया पर अफवाहों से दूर रहें : पुलिस
गुरुग्राम के एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा कि जिले में मंगलवार की वारदात के बाद बुधवार को हालात नियंत्रण में हैं और स्कूल, कॉलेज और दफ्तर सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों से दूर रहें और पुलिस को कोई भी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर '112' का इस्तेमाल करें. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुरुग्राम में एक मस्जिद में आग लगा दी गई और नायब इमाम की भीड़ ने चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. दोपहर में गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में कुछ दुकानों में लूटपाट और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं.