/financial-express-hindi/media/post_banners/bsI6o7MLEzXACl5vT6LR.jpg)
इस हिंसा के कारण हरियाणा के नूंह जिले में कर्फ्यू लागू है. (IE photo by Abhinav Saha)
हरियाणा में नूह से शुरू हुई हिंसा की आग अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम तक फैल गई है, जहां भीड़ ने शहर के सेक्टर-57 में एक मस्जिद को आग लगा दी. उपद्रवियों के हमले में मस्जिद के नायब इमाम के मारे जाने की भी खबर है. राज्य में इस हिंसा की वजह से अब तक कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हरियाणा में हिंसा का यह सिलसिला नूह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक जुलूस को रोके जाने से शुरू हुआ. नूह जिले में फिलहाल कर्फ्यू लागू है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राज्य में भड़की हिंसा के पीछे साजिश का हाथ बताया.
नूह में दोनों समुदायों के लोग शांतिपूर्वक रहते आए हैं: अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों समुदायों के लोग नूह में शांतिपूर्वक एक साथ रहते आए हैं और मौजूदा हिंसा के पीछे किसी साजिश का हाथ है. एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बिहार निवासी साद के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि नूंह में भड़की हिंसा के कारण पैदा हुए ‘‘गंभीर सांप्रदायिक तनाव’’ के बीच यह राज्य में हुई तीसरी मौत है. पुलिस ने बताया कि भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर-57 स्थित अंजुमन मस्जिद पहुंची और कुछ लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों पर गोलीबारी की और परिसर में आग लगा दी.
#WATCH | On Nuh clashes, Haryana Home Minister Anil Vij says "The situation in Nuh is under control and a curfew has been imposed in the district...Both communities have been staying in Nuh peacefully for a long time. There is a conspiracy behind this. The way stones, weapons,… pic.twitter.com/zqzuOFhcWz
— ANI (@ANI) August 1, 2023
नूह हिंसा में होमगार्ड, पुलिसकर्मी समेत 15 जवान हो चुके हैं घायल
धिकारियों ने सोमवार को बताया कि इससे पहले नूंह जिले में भीड़ ने विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश की, पथराव किया और कारों में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि नूंह और सोहना में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन मंगलवार को ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं आई. उसने बताया कि कि नूंह और अन्य प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’