scorecardresearch

Heat Stroke Death: जानलेवा गर्मी पर सरकार अलर्ट, 4 राज्यों में कई मौतों के बाद हेल्थ मिनिस्टर की इमरजेंसी मीटिंग

Heat Stroke Death: ओडिशा, यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्य गर्मी से बेहाल, कई लोग तोड़ रहे दम

Heat Stroke Death: ओडिशा, यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्य गर्मी से बेहाल, कई लोग तोड़ रहे दम

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Heat wave

Heat Stroke Death: भारत में गर्मी का कहर लगातार जारी है. (FE Photo)

Heat Stroke Death: भारत में गर्मी का कहर लगातार जारी है. देश के कई हिस्सों में गर्मी चरम पर पहुंच गया है. मानसून सीजन शुरू होने के बावजूद देश के कई हिस्सों में लोग बारिश की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. गर्मी, उमस और लू के कारण कई लोग दम तोड़ चुके हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त 'लू' की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ये लोग होंगे बैठक में शामिल

सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 'लू' के कारण कुछ लोगों की जान जाने की खबरें हैं.

Advertisment

Also Read:Investment Strategy: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग का आ गया समय, बाजार नए रिकॉर्ड की ओर, म्यूचुअल फंड में ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

यूपी बिहार गर्मी से बेहाल

राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में झमाझम बारिश हो रहा है लेकिन यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भीषण गर्मी लोगों के जान तक निगल रही. खबरों के मुताबिक, पिछले 4 दिनों में यूपी के बलिया में 60 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, पटना में करीब 40 लोग गर्मी के कारण जान गवां चुके हैं. यूपी के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बलिया पहुंच गई है. यूपी के देवरिया जिले में पारा 42-43 डिग्री पहुंच गया है. देवरिया में अबतक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन चार राज्यों में अलर्ट

यूपी, बिहार, ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों में हीट वेव को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. सबसे ज्यादा मौतें इन्हीं राज्यों से सामने आ रही हैं. राज्य सरकार के मुताबिक अब तक ओडिशा में लू से 20 लोग जान गवां चुके हैं. राज्य सरकार सभी मृतकों को 50000 रुपये देने का भी एलान किया है. वहीं, झारखंड के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. राज्य में अब 10 लोग गर्मी से दम तोड़ चुके हैं. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3-4 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

Health Ministry Weather