scorecardresearch

Heavy rainfall in India: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक 81 की मौत, कांगड़ा में बचाए गए बाढ़ में फंसे 800 लोग

Heavy rainfall in India: अब तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से 81 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई स्थानों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी हैं.

Heavy rainfall in India: अब तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से 81 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई स्थानों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-3-131076e94e

Heavy rainfall in India:मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट लेकिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. (PTI)

Heavy rainfall in India: भारत के उत्तरी हिस्से में इस साल बारिश तबाही बनकर टूटी है. कई उत्तर भारतीय राज्यों में इस बार बाढ़ जैसी हालात देखे गए थे. पहाड़ी राज्यों में अभी भी रुक-रुककर भारी बारिश जारी है. अब तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से 81 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई स्थानों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट लेकिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

हिमाचल में बारिश का कहर

बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में और शव बरामद होने से मरने वालों की संख्या बुधवार को 71 हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने कहा, "रविवार रात से कुल 57 शव बरामद किए गए हैं. पिछले तीन दिनों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई है और 13 अभी भी लापता हैं." पिछले सप्ताह से पहाड़ी राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिससे शिमला सहित कई जिलों में भूस्खलन हुआ है, जहां तीन क्षेत्र- समर हिल, फागली और कृष्णा नगर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 214 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 अभी भी लापता हैं.

Advertisment

Also Read: Chandrayaan-3 Mission: भारत का चंद्रयान-3 चांद के बेहद करीब, ‘प्रज्ञान’ रोवर को साथ लेकर आज अलग हो जाएगा ‘विक्रम’ लैंडर

कांगड़ा में 800 से अधिक लोगों का हुआ रेस्क्यू

बुधवार को, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पोंग बांध के पास कांगड़ा के निचले इलाकों से 800 से अधिक लोगों को निकाला गया क्योंकि बांध में जल स्तर बढ़ने के कारण गांव दुर्गम हो गए थे. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल छह टीमें कांगड़ा में तैनात हैं, जहां पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण इंदौरा, फतेहपुर और ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्रों के कई गांवों में बाढ़ आ गई है. वायुसेना इन इलाकों में फंसे ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने में लगी हुई है.

उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 10 हुई

उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला में सोमवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आए एक रिसॉर्ट के मलबे से एक दंपति और उनके बेटे सहित चार शव बरामद किए गए. पौडी में एसएसपी कार्यालय ने बताया कि दो शव मंगलवार देर रात और दो शव बुधवार को बरामद किये गये.  इन चार शवों की बरामदगी के साथ उत्तराखंड में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. अमसौड़ में भूस्खलन के मलबे से पौडी-कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से यातायात बाधित रहा.

Also Read: LIC: कंपनी की लगातार बढ़ रही है कमाई, क्या शेयर भी निवेशकों के घाटे की कर पाएगा भरपाई, ये है लेटेस्ट टारगेट

पंजाब में अचानक आया बाढ़

पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब ताजा बाढ़ का सामना कर रहा है और होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चल रहा है.

Himachal Pradesh Uttrakhand