/financial-express-hindi/media/post_banners/eRu8Vyw7pxBNmBoWbhu5.jpg)
उद्योग के सूत्रों के अनुसार FAME-II में बदलाव के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
Hero MotoCorp Hikes Price of e-Scooter VIDA V1 Pro: टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है. कंपनी का खास इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) अब FAME-II सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा. पहले की तुलना में ये ई-स्कूटर 6,000 रुपये महंगा हो गया है.
इस वजह महंगा हुआ Vida V1 Pro ई-स्कूटर
कीमतों में बढ़ोतरी पर कंपनी के एक डीलर ने पुष्टि करते हुए कहा कि FAME-II स्कीम के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है. इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है.
जून से इन कंपनियों ने भी बढ़ाए इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम
उद्योग के सूत्रों के अनुसार FAME-II में बदलाव के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है. इससे पहले FAME II सब्सिडी में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां वाहनों का दाम बढ़ा दिए है. इस बदलाव के कार भारतीय बाजार में एथर (Ather 450) का दाम 20,000 रुपये तक बढ़ गया है. अब इस ई-स्कूटर का प्राइस 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro वेरिएंट के दाम 15,000 रुपये तक बढ़ा दिए. सब्सिडी में बदलाव के बाद Ola S1 ई-स्कूटर का दाम 1.30 लाख रुपये और S1 Pro ईवी का एक्सशोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपये हो गया है.
वहीं TVS iQube स्कूटर भी महंगा हो गया है. वेरिएंट के आधार पर ईवी 17,000 रुपये से 22,000 रुपये तक महंगा हुआ है. कीमतों में वृद्धि से पहले TVS iQube स्कूटर का दाम 1.66 लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)के बीच था. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक भी महंगी हुई है. मैटर एरा (Matter Aera) बाइक के 5000 वेरिएंट को 1.44 लाख रुपये और 5000+ वेरिएंट को 1.54 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. 6 जून से ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों वेरिएंट 30,000 रुपये महंगे हो जाएंगे. इस बदलाव के बाद Matter Aera 5000 वेरिएंट का दाम 1.74 लाख रुपये और Matter Aera 5000+ वेरिएंट का दाम 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो जाएगा.