/financial-express-hindi/media/post_banners/8TNvb4gN2vwfRygIxWDp.jpg)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) के कई परिसरों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की गई है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के कई परिसरों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी. इसके तहत, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पवन मुंजाल और अन्य प्रमोटरों के ऑफिस व आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं. यह कार्रवाई कर चोरी को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में की गई है.
MSP गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने नए मोर्चे का किया गठन, क्या फिर बड़े आंदोलन की है तैयारी?
फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स की हो रही पड़ताल
यह छापेमारी गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित कंपनी परिसरों पर की जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कंपनी और उसके प्रमोटरों के फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और अन्य बिजनेस ट्रांजेक्शन की पड़ताल कर रही है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बारे में अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Ruchi Soya: FPO से पहले 1 हफ्ते में 17% टूट चुका है शेयर, क्या करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट व्यू
हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी
एक कैलेंडर ईयर में यूनिट वॉल्यूम सेल्स के मामले में हीरो मोटोकॉर्प 2001 में टू-व्हीलर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई. कंपनी ने पिछले 20 सालों से लगातार इस खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री की है. पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है.
(इनपुट-पीटीआई)