scorecardresearch

Himachal Cabinet : हिमाचल में कांग्रेस कैबिनेट का विस्तार, वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Himachal Cabinet : राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रुप में मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली थी.

Himachal Cabinet : राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रुप में मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
The government aims to introduce new courses and provide modern education.

The government aims to introduce new courses and provide modern education.

Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu Expands His Cabinet : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और सुखविंदर सिंह सुक्खू के बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब एक महीने बाद रविवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मत्रिमंडल में आज 7 नए मंत्री शामिल हुए. शिमला स्थित राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने इन मंत्रियों को शपथ दिलाई.

रविवार को मंत्री के रुप में शपथ लेने वाले विधायको में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए. राज्य की शिमला ग्रामीण सीट से वीरभद्र सिंह विधायक हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कैबिनेट शामिल हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मां और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में सीएम सुक्खू से हार गई थीं.

Advertisment

इन विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में हुई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कैबिनेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों में कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह, शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी, जुब्बल कोटखाई से विधायक रोहित ठाकुर, जवाली से विधायक चंदर खमार और सोलन से विधायक धन राम शांडिल शामिल हुए.

Ola S1 और S1 Pro का गेरुआ एडिशन लॉन्च, अब 12 कलर में खरीद सकेंगे ई-स्कूटर

बतौर हिमाचल सीएम सुक्खू ने ली थी इस दिन शपथ

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीएम सुक्खू के कैबिनेट में और मंत्रियों को बाद में शामिल किए जाने की संभावना है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रुप में मुकेश अग्निहोत्री ने ही शपथ ली थी. सीएम सुक्खू के पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक और अन्य विभागों है मिली जानकारी  के मुताबिक अभी तक ये विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं हैं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति विभाग, परिवहन और भाषा, कला और संस्कृति विभाग है.

हिमाचल कैबिनेट में 12 लोग हो सकते हैं शामिल

शनिवार को सीएम सुक्खू ने बताया कि उन्होंने अपने कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित विधायकों की सूची मंजूरी के लिए कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी है. पीटीआई के मुताबिक हिमाचल कैबिनेट में 10 रिक्तियां हैं, राज्य में सीएम और डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों की कुल संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती है.

Himachal Pradesh Election Himachal Pradesh